हरियाणा की साईबर सिटी में PM मोदी ने रखी मेट्रो विस्तार की आधारशिला, 28 km लंबे रूट पर होंगे 27 स्टेशन

गुरुग्राम | हरियाणा के लिए शुक्रवार यानि 16 फरवरी का दिन कई मायनों में खास रहा, जहां हरियाणा दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेवाड़ी जिले के गांव माजरा में प्रस्तावित एम्स निर्माण कार्य का शिलान्यास किया तो साथ ही ओल्ड गुरूग्राम में मेट्रो विस्तार की वर्चुअल आधारशिला रखी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस अवसर पर कहा कि इस संबंध में जल्द ही धरातल पर काम शुरू किया जाएगा.

Metro Train

सबसे बड़ी समस्या से मिलेगी निजात

हरियाणा की साईबर सिटी के नाम से मशहूर गुरूग्राम में ट्रैफिक जाम एक भयंकर समस्या का रूप ले चुका है. ऐसे में मेट्रो विस्तार के बाद जहां सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था बेहतर होगी, वहीं ट्रैफिक जाम से भी काफी हद तक निजात मिल जाएगी. ट्रैफिक जाम से किसी खास इलाके के नहीं, बल्कि शहर के अधिकतर इलाकों के लोग परेशान हैं.

शहर के भीतर कुछ किलोमीटर की दूरी तय करने से पहले दस बार सोचना पड़ता है. ट्रैफिक के दबाव की वजह से ही प्रदूषण का स्तर हमेशा ही अधिक रहता है. मेट्रो विस्तार से एक साथ कई समस्याएं दूर हो जाएंगी.

इन इलाकों में दौड़ेगी मेट्रो

योजना के मुताबिक, मेट्रो का विस्तार मिलेनियम सिटी गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन से आगे से होगा. कॉरिडोर शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए एंबियंस मॉल के सामने रैपिड मेट्राे स्टेशन से जुड़ेगा. इससे सेक्टर- 34, सेक्टर- 37, कादीपुर, बसई तथा उद्योग विहार औद्योगिक क्षेत्र कॉरिडोर से जुड़ जाएंगे. यही नहीं शहर के अधिकतर रिहायशी इलाके भी कॉरिडोर के नजदीक होंगे.

द्वारका तक विकसित होगा कॉरिडोर

गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार से कामकाजी लोगों को किसी भी इंडस्ट्रियल एरिया में जाने के लिए निजी वाहनों के इस्तेमाल की आवश्यकता नहीं होगी. लोग पैदल चलकर मेट्रो स्टेशन तक पहुंच सकेंगे. रेजांग- ला चौक से दिल्ली में द्वारका तक कॉरिडोर विकसित किया जाएगा. इससे दिल्ली के इलाके में पहुंचने के लिए मेट्रो के दो कॉरिडोर हो जाएंगे. द्वारका तक कॉरिडोर विकसित किए जाने से एयरपोर्ट तक की मेट्रो कनेक्टिविटी हो जाएगी.

कॉरिडोर पर होंगे ये 27 स्टेशन

28.5 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर का निर्माण कार्य चार साल में पूरा होगा और 5452.72 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी. इस रूट पर सेक्टर- 45, साइबर पार्क, सेक्टर- 47, सुभाष चौक, सेक्टर- 48, सेक्टर- 72A, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज- 6, सेक्टर- 10, सेक्टर- 37, बसई गांव, सेक्टर- 9, सेक्टर- 7, सेक्टर- 4, सेक्टर- 5, अशोक विहार, सेक्टर- 3, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर- 23A, सेक्टर- 22, उद्योग विहार फेज- 4, उद्योग विहार फेज- 5 एवं साइबर सिटी समेत कुल 27 स्टेशन बनेंगे.

रिंगमेन सिस्टम की तरह दिखाई देगा कॉरिडोर

इससे पूरा कॉरिडोर रिंगमेन सिस्टम की तरह दिखाई देगा. साइबर सिटी की पहचान पूरी दुनिया में हैं और मेट्रो विस्तार से पहचान और मजबूत होगी. जानकारों का मानना है कि मेट्रो विस्तार के बाद साइबर सिटी में विकास की आंधी चलेगी, क्योंकि ट्रैफिक जाम ही सबसे बड़ी समस्या है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!