गुरुग्राम नगर निगम चुनाव के लिए वार्ड रिजर्वेशन प्रकिया हुई पूरी, इन वार्डों से महिलाएं ठोकेंगी ताल

गुरुग्राम | वीरवार को डीसी निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में शहरी स्थानीय निकाय विभाग की ओर से गठित कमेटी की बैठक बुलाई गई थी जिसमें गुरुग्राम नगर निगम चुनाव (Gurugram Nagar Nigam Election) के लिए विभिन्न वार्डों के लिए महिलाओं व आरक्षित वर्ग का ड्रॉ निकाला गया. डीसी ऑफिस में हुई इस पूरी प्रकिया के दौरान एडीसी हितेश कुमार मीणा, गुरुग्राम नगर निगम, आयुक्त विजय यादव भी मौजूद रहे.

Gurugram Jila Prashasan

ये हैं आरक्षित वार्डों की लिस्ट

नगर निगम के कुल 36 वार्डों में से वार्ड नंबर 34, 16 व 28 को अनुसूचित जाति वर्ग (एससी) के लिए आरक्षित किया गया और इनमें वार्ड नंबर 34 अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित रहेगा.

वार्ड नंबर 26 को पिछड़ा वर्ग (बीसी-ए) महिला के लिए आरक्षित किया गया हैं.

वार्ड नंबर 2, 12, 15, 18, 20, 21, 24, 29, 30, व 33 को सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है.

सामान्य वर्ग के लिए वार्ड की सूची

सामान्य वर्ग के लिए वार्ड नंबर 1, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 13, 14, 17, 19, 22, 23, 25, 27, 31, 32, 35 व 36 को रखा गया है.

पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी

गुरुग्राम डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि ड्रॉ के दौरान सबसे पहले परिवार पहचान पत्र की आबादी के लिहाज से अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग (बीसी-ए) महिला के वार्डो का ड्रॉ निकाला गया है और इसके बाद सामान्य महिला का ड्रॉ निकाला गया. उन्होंने बताया कि बैठक में ड्रॉ निकालने से पहले बॉक्स को अच्छी तरह से उपस्थित एडहॉक कमेटी के सदस्यों व अधिकारियों को दिखाया गया .

उपायुक्त ने बताया कि इसके बाद खाली बॉक्स में पर्चियां डालकर बैठक में मौजूद एडहॉक कमेटी के सदस्यों से ये ड्रॉ निकलवाया गया है. वही, इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई गई है ताकि किसी प्रकार के संदेह की स्थिति उत्पन्न न हो.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!