हरियाणा में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं खत्म, HBSE अध्यक्ष ने दिया रिजल्ट का संकेत; पढ़े कब तक आएगा

भिवानी | हरियाणा राज्य में 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं. बता दें, इस साल दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक यानी 1 महीने 5 दिन तक चली थी. इस बार इन परीक्षाओं के लिए बनाए गए 1484 केंद्रों में 5 लाख 80 हजार 533 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. अब बोर्ड ने कॉपी चेकिंग की प्रोसेस शुरू कर दी है. परीक्षाएं सकुशल पूरी होने के बाद आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) के अध्यक्ष डॉ वीपी यादव ने प्रेस वार्ता की थी, इसमें अध्यक्ष ने कई अहम जानकारी दी है.

HBSE

नकल में हुई भारी कमी

इस दौरान उन्होंने बताया कि बोर्ड की तरफ से विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नकल करने व करवाने वालों के प्रति जीरो सहनशीलता की नीति का पालन किया गया था. इसके कारण से इस बार नकल में भारी कमी हुई है. उन्होंने कहा कि अति संवेदनशील सेंटरों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी भी कराई गई थी.

15 मई तक आ सकता है रिजल्ट

परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले सालों की बात करें तो 2022 में 58 दिन तथा 2023 में 52 दिनों में रिजल्ट आया था. उन्होंने कोई निश्चित तिथि तो नहीं बताई लेकिन कहा कि इस वर्ष रिजल्ट के लिए अन्य सालों से कम इंतजार करना होगा. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि 15 मई तक रिजल्ट जारी किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!