10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम को लेकर बड़ी अपडेट, इस तारीख को होगा रिजल्ट घोषित

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. शिक्षा बोर्ड द्वारा ये परीक्षाएं मार्च अप्रैल के महीने में ली गई थी. इन परीक्षाओं में करीब 6 लाख 59 हजार 589 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. ऐसे में अब सभी परीक्षार्थियों को रिजल्ट घोषित होने का इंतजार है.

HBSE

मिली जानकारी अनुसार, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा रिजल्ट जारी करने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. पेपरों की चेकिंग का काम पूरा हो चुका है. रिजल्ट घोषित करने से पहले डीएमसी तैयार करने के लिए डाटा फीड करने के साथ डाटा को एकत्रित किया जा रहा है. उसके बाद 15 जून तक रिजल्ट घोषित किया जा सकता है.

 

शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ जगबीर ने बताया कि यदि डाटा एकत्रित करने का काम पहले हो जाता है तो रिजल्ट भी पहले घोषित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि रिजल्ट घोषित करने का काम आखिरी चरण में है और जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा. स्टूडेंट्स बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!