कक्षा 11 वीं की इन परीक्षाओं की तारीखों में हुआ बदलाव, देखें क्या हैं नई तारीख

भिवानी । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा स्कूली स्तर पर ली जाने वाली कक्षा 11 वीं की परीक्षा तिथि में कुछ बदलाव किया गया है. बता दें कि 11 वीं की वार्षिक परीक्षाएं 17 मार्च से शुरू होकर 13 अप्रैल तक चलेगी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि संशोधित तिथि- पत्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है.

College Students

बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि कक्षा 11 वीं की एक अप्रैल को होने वाली रसायन विज्ञान/ लेखांकन/ लोक प्रशासन की परीक्षा 5 अप्रैल को तथा पांच अप्रैल को होने वाली ललित कला (सभी विकल्प) की परीक्षा एक अप्रैल को करवाई जाएगी. शेष परीक्षाओं की तारीख यथावत रहेगी. उन्होंने बताया कि सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेंडरी (शैक्षिक) स्वंयपाठी तथा मुक्त विद्यालय (पूर्ण विषय/रि-अपीयर) परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 4 से नौ मई तक लिखित परीक्षा के बाद उन्हीं स्कूलों में प्रात: नौ बजे से दो बजे तक संचालित करवाई जाएगी जहां परीक्षार्थी लिखित परीक्षा देगें.

डॉ जगबीर सिंह ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा हेतु बाह्य परीक्षकों व ऑब्जर्वरों की नियुक्तियां बोर्ड कार्यालय द्वारा की जाएगीं. बाह्य परीक्षकों व ऑब्जर्वर को डयूटी के बारे में सूचना SMS व सम्बन्धित विद्यालयों की स्कूल login ID पर भेजी जाएगी. सभी विद्यालय मुखिया प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक ऑनलाइन भरने व ग्रुप फोटो अपलोड करने हेतु बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!