अगले साल से बिना फास्टैग के टोल से गुजरना नामुमकिन, कैश लेन खत्म होंगी

हिसार । हरियाणा के वाहन चालक 2021 में विभिन्न टोल से फास्टैग के बिना नहीं निकल पाएंगे. जिन गाड़ियों पर फास्टैग नहीं लगा होगा उन गाड़ियों को टोल से गुजरने नहीं दिया जाएगा. अगले साल से सभी नकद लेन-देन खत्म किए जाएंगे. यहां तक कि गाड़ियों पर फास्टैग ना लगाने वाले चालकों के लिए गाड़ी चलाना मुश्किल हो सकता है. टोल के अधिकारियों ने सभी लेनदेन को कैशलेस बनाने की तैयारियां और लोगों को इस बारे में जागरूक करना आरंभ कर दिया है.

FasTag

अगले साल से फास्टैग अनिवार्य, तैयारियां शुरू

बता दें कि सरकार द्वारा जनवरी महीने तक सभी टोल पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है. वर्तमान में प्रत्येक टोल पर 2 लेन द्वारा कैश वाले वाहन गुजर रहे थे. करोना काल में लॉकडाउन के समय टोल टैक्स को मुफ्त कर दिया गया था. लॉकडाउन के पश्चात जुलाई महीने में दोबारा से टोल टैक्स वसूला जाने लगा. दो लेन को छोड़कर बाकी सभी में फास्टैग को अनिवार्य कर दिया गया था. रोहतक, सोनीपत, पानीपत और हिसार टोल पर अभी 65 से 75 प्रतिशत फास्टैग वाले वाहन गुजर रहे हैं.

अन्य वाहन चालक जागरूक करने के पश्चात भी फास्टैग का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. लेकिन अब जनवरी 2021 से हरियाणा के सभी जिलों के सभी टोल से गुजरने वाले वाहनों के लिए फास्टैग जरूरी कर दिया जाएगा. सभी 6-7 टोल को फास्टैग के लिए तैयार करने हेतु टोल अधिकारी तैयारियों में लग गए हैं. अरविंद कुमार (अग्रोहा टोल के मैनेजर) ने जानकारी दी है कि फिलहाल केवल 70% फास्टैग लगे वाहन ही गुजर रहे हैं.

फास्टैग लगाने के लाभ

बिना फास्टैग लगे वाहन कैश लेन से निकलते हैं. फास्टैग लाइन में कुछ सेकंडो में ही खाते से टैक्स कट जाता है. लेकिन बिना फास्टैग वाले वाहन चालकों को टैक्स देने के लिए वाहन को लाइन में लगाना पड़ता है. नकद लेनदेन में समय अधिक लगता है जिसकी वजह से कैश लेन में वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग जाती है और जाम लग जाता है. फास्टैग नीति पूर्ण रुप से लागू होने के पश्चात वाहन चालकों और टोल कर्मचारियों दोनों के समय की बचत होगी. वाहन चालकों को मैसेज और लाउडस्पीकर के माध्यम से टोल के अधिकारियों द्वारा फास्टैग लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. साथ ही पेंपलेट भी बांटे जा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!