माला बनवाने के नाम पर 1500 लोगों से 70 लाख ठगे, कंपनी पदाधिकारी फरार

हिसार । एलेक्स इंटरप्राइजिज कंपनी, जो अर्बन एस्टेट टू स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के एससीओ-100 नंबर में संचालित थी, के पदाधिकारियों पर लगभग 1500 निवेशकों से लगभग 70 लाख से ज्यादा रुपयों की धनराशि को हड़पने और फरार होने का आरोप लगाया गया है. लोगों ने कंपनी पर ब्रांच खोलने के नाम पर भी 1-1 लाख रुपए लूटने का भी आरोप लगाया है. यह कंपनी घर बैठकर पैसा कमाने का झांसा लोगों को देती थी और लोगों को मोती थमाती थी. इन लोगों को मोतियों को धागों में पिरो कर माला बनाकर वापस देना होता था. इसके बदले कंपनी लोगों को लेबर इंसेंटिव दिया करती थी.

HISAR MOTI MALA COMPANY

लाखों रुपया लेकर भागी नामी कंपनी

लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कंपनी के पदाधिकारी रातों-रात लाखों रुपयों को बटोर कर कंपनी बंद करके भाग गए. जैसे-जैसे इसकी भनक निवेशकों को लगी तो निवेशक कांपलेक्स में सोमवार को आने लगे. लोगों ने कंपलेक्स में नारेबाजी की और जमकर हंगामा किया. जब लोगों ने कंपनी के पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर पर कॉल करने की कोशिश की तो नंबर बंद पाया गया.

शिकायत लेकर लोग पहुंचे लघु सचिवालय

निवेशकों ने कंपनी के विरुद्ध अपना गुस्सा दिखाने के लिए कंपनी के नाम का फ्लेक्स फाड़ा. इसके पश्चात लोगों ने संबंधित थानों में जाकर शिकायत दर्ज करवाई और सहायता की मांग की. सभी निवेशक इकट्ठे होकर लघु सचिवालय भी गए. यहां पर सभी निवेशक एसपी बलवान राणा से रूबरू हुए. लोगों ने उन्हें अपनी आपबीती बताई. एसपी बलवान सिंह राणा ने तुरंत शिकायत दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

नहीं दी डिलीवरी ब्वॉय की तनख्वाह

नीरज नाम का एक युवक कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता था. उसने बताया कि कंपनी के मालिक कई डिलीवरी ब्वॉय की तनख्वाह भी देकर नहीं गए. उसने कहा कि मेरा तो केवल 15-20 दिनों का ही वेतन बाकी है परंतु यहां पर ऐसे कई डिलीवरी ब्वॉय मौजूद है जिनका दो-तीन महीनों से वेतन नहीं दिया गया है. उसने कहा कि मैं प्रतिदिन लगभग 70 पैकेट की डिलीवरी करता था.

रात को गाड़ी में माल लोड कर भागे अधिकारी

इसी कंपलेक्स में कार्य करने वाले एक कर्मचारी ने जानकारी देते हुए कहा कि लोक डाउन के समाप्त होने के पश्चात दूसरी मंजिल पर एलेक्स इंटरप्राइजेज कंपनी के नाम से एक नया ऑफिस खुला था. यहां पर काफी लोग आते जाते थे. कंपनी में कार्य करने वाला एक व्यक्ति शनिवार को लगभग 10:00 बजे रात के समय समान नीचे उतार रहा था. मैंने पूछा क्या बात है तो उसने जवाब दिया कि इस माल को सप्लाई के लिए भेजना है. वह माल को एक गाड़ी में लोड कर रहे थे. जब सुबह सोमवार को बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और हल्ला मचा तो पता चला कि कंपनी के अधिकारी लोगों का लाखों रुपया लूट कर भाग गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!