पर्वतारोही लापता: पर्वतारोही अनिता कुंडू का मौसम ने रोका रास्ता, पिछले 3 दिनों से नहीं हो पा रहा है सम्पर्क

हिसार । विख्यात पर्वतारोही अनिता कुंडू के लापता होने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि अनिता कुंडू माउंट लोबुचे को फतह करने करने के बाद वापस लौट रही थीं, लेकिन इस दौरान खराब मौसम के चलते पिछले तीन दिनों से उनसे कोई सम्पर्क नहीं हो रहा है. आपको बता दें कि 10 अप्रैल को अनिता कुंडू नेपाल गई थी और 21 अप्रैल को नेपाल की ऊंची चोटी माउंट लोबुचे (6119 मीटर) को फतेह किया था.

anita kundu

वहां से नीचे आने के बाद दूसरी तरफ एवरेस्ट/ ल्होत्से (5400 मीटर) के बेस कैंप पहुंची. यहां से सफल रोटेशन करते हुए वें 7300 मीटर तक जाकर वापस बेस कैंप आई थी लेकिन मौसम खराबी की वजह से इस प्वाइंट के बाद से ही अनिता कुंडू से कोई सम्पर्क नहीं हो पाया है.

अनिता के परिजनों का कहना है कि एवरेस्ट और ल्होत्से में 8000 मीटर तक समान रूप से कैंप लगते हैं, जबकि खराब मौसम के समय अनिता 8200 मीटर की ऊंचाई पर थी. परिजन अनिता कुंडू के सुरक्षित होने को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनिता पिछले 12 सालों से पर्वतारोहण के साहसिक खेल को अंजाम देती आ रही है. उन्होंने हिंदुस्तान की सबसे बड़ी चोटी माउंट एवरेस्ट को तीन बार फतेह किया है. माउंट एवरेस्ट के लगभग बराबर उंचाई वाली चोटी माउंट मनासलू को भी अनिता फतेह कर चुकी हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!