पूरे हरियाणा के लिए मिसाल कायम कर रहा है हिसार जिलें का यह गांव, इस मुहिम को छेड़ बटोर रहा है सुर्खियां

हिसार । समाज में फैली सामाजिक कुरीतियों को जड़ से मिटाने के लिए वैसे तो कई सामाजिक संस्थाएं अनेक जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है लेकिन फिर भी ये कुरितियां कम होने का नाम नही ले रही है. आएं दिन न्यूज पेपर्स में दहेज के लिए बेटी की हत्या, मनचाहा दहेज न मिलने पर रिश्ते तोड़ देना, बेटी होने पर बहु का अपमान करना इत्यादि कुरितियों की खबरें पढ़ने को मिलती हैं. लेकिन जैसे-2 समाज आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है , आज की युवा पीढ़ी इन सामाजिक बुराइयों पर प्रहार भी करने लगीं हैं और अब ग्राम पंचायत भी इस मुहिम को आगे बढ़ाने में जुट गई है.

Webp.net compress image

ताज़ा मामला हरियाणा के हिसार जिले के गांव खेदड़ का है जहां की ग्राम पंचायत ने सामाजिक बुराइयों को दूर करने को लेकर मुहिम शुरू की है और खास बात यह है कि पंचायत की इस मुहिम में हर कोई अपने तरीके से सहयोग कर रहा है. पंचायत की इस मुहिम को सफल बनाने के लिए गांव के दो टैक्सी ड्राइवरों ने घोषणा की है कि कोई भी लड़का या लड़की बिना दहेज के शादी करेगा तो वह गाड़ी का कोई किराया नहीं लेंगे.

इसी मुहिम में अपना योगदान देते हुए गांव के पंडित कपिल कौशिक ने कहा है कि अगर कोई लड़का या लड़की बिना दहेज के शादी करेगा तो वह फेरे कराने के कोई पैसे नहीं लेंगे. गांव के ही फोटोग्राफर पवन कुमार ने कहा कि लड़की के जलवा पूजन व बिना दहेज के शादी करने पर फोटो व वीडियो फ्री बनाएंगे. श्री साईं वाटर बरवाला लाइफ लाइन खेदड़ के राकेश जांगड़ा व मुकेश कुमार ने घोषणा की है कि गांव में जो भी लड़का या लड़की बिना दहेज के शादी करेंगे ,उन शादियों में पानी के कैंपर फ्री में उपलब्ध करवाएं जाएंगे और लड़की की शादी में 1100 रुपए कन्यादान भी दिया जाएगा.

ग्राम पंचायत खेदड़ की इस मुहिम का हर कोई सुनने वाला तारीफ कर रहा है और लोग उम्मीद भी जता रहे हैं कि ग्राम पंचायत की इस मुहिम का अन्य ग्राम पंचायतें भी अनुसरण करेंगी जिससे समाज में फैली इन सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के अभियान को मजबूती मिल सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!