IPL 2023: गुजरात में फिर बारिश की आशंका, मैच रद्द हुआ तो किसको मिलेगी जीत, यहाँ समझे

स्पोर्ट्स डेस्क | इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में आज रिजर्व डे के दिन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब रिजर्व डे पर फाइनल हो रहा है. अहमदाबाद में रविवार को बारिश हुई, जिसके कारण मैच नहीं खेला जा सका. इस वजह से मैच आज शाम साढ़े सात बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Chennai Super Kings CSK IPL 2023 Squad

अहमदाबाद में आज शाम करीब 6 बजे से रात 9:30 बजे तक हल्की बारिश की संभावना है. ऐसे में देखा जाए तो आज भी मैच में कुछ समय के लिए रुकावट आ सकती है. 4 बार खिताब जीत चुकी सीएसके 10वीं बार फाइनल खेलेगी. गुजरात जहां लगातार दूसरे साल फाइनल में पहुंचा है वहीं पिछले साल भी टीम चैम्पियन बनी थी.

बारिश हुई तो क्या होगा…

रात 9:35 बजे तक भी अगर मैच शुरू हुआ तो पूरे 20 ओवर का खेल होगा. 9:35 बजे के बाद मैच शुरू होने पर ओवर्स कम किए जाएंगे. 9:45 बजे मैच शुरू होने पर 19 ओवर, 10 बजे 17 ओवर और 10:30 बजे से शुरू होने पर 15-15 ओवर का खेल होगा. रात 12:06 बजे तक कट-ऑफ टाइम रहेगा, अगर तब तक भी 5-5 ओवर का खेल शुरू नहीं हुआ तो मैच रद्द करार दिया जाएगा.

फाइनल रद्द हो गया तो क्या होगा?

अगर आज भी बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो लीग में शीर्ष पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा. आईपीएल लीग की समाप्ति के बाद गुजरात टाइटंस शीर्ष पर थी, जबकि दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रही. ऐसे में अगर आज आईपीएल का फाइनल नहीं होता है तो गुजरात विजेता होगा और लगातार दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा करेगा. पिछले सीजन की मौसम की प्लेइंग कंडीशन के मुताबिक रिजर्व डे पर भी फाइनल नहीं होने की स्थिति में लीग में टॉप करने वाली टीम को विजेता घोषित करने की बात कही गई थी.

दर्शकों को नहीं है नया टिकट खरीदने की जरूरत

रविवार के फाइनल मैच का टिकट खरीदने वाले दर्शकों को नया टिकट नहीं खरीदना होगा. फिजिकल टिकट रखने वाले दर्शक पहले के टिकट पर ही स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे. अगर आप के पास भी कल यानी रविवार का टिकट है तो आप आज यानी सोमवार को आसानी से मैच देख सकते हैं।

गुजरात पर खिताब बचाने का दबाव

पिछले आईपीएल सीजन में लखनऊ और गुजरात की 2 नई टीमों को जोड़ा गया था. दोनों प्लेऑफ में पहुंचे, लेकिन गुजरात ने खिताब जीतकर सबको चौंका दिया. इस बार भी टीम ने टूर्नामेंट में लगभग इतने ही खिलाड़ियों के साथ एंट्री की थी. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात पर खिताब बचाने का दबाव होगा. टीम ने इस सीजन (लीग स्टेज और प्लेऑफ) में अब तक कुल 16 मैच खेले हैं, जिसमें 11 में जीत और पांच में हार मिली है.

हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म

टीम ने लीग स्टेज में 4 मैच गंवाए थे, लेकिन क्वालीफायर-1 में चेन्नई से हारने के बाद टीम ने क्वालीफायर-2 में मुंबई को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. डेविड मिलर, राशिद खान, नूर अहमद और जोशुआ लिटिल चेन्नई के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं. इनके अलावा मोहम्मद शमी, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं.

क्या है धोनी के सामने सबसे बड़ी चुनौती

सीएसके के सामने धोनी की सबसे बड़ी चुनौती तीन शतक और 851 रन बनाने वाले गिल के बल्ले पर अंकुश लगाने की होगी. मोहम्मद शमी (28 विकेट), राशिद खान (27 विकेट) और मोहित शर्मा (24 विकेट) ने अपना काम बखूबी किया है. वहीं, गिल के अलावा पांड्या ने बल्लेबाजी में 325 रन बनाए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!