झज्जर डिपो के बेड़े में शामिल हुई 15 नई बसें, इन लंबे रूटों पर चलाने की तैयारी

झज्जर | गर्मी सीजन में हिल स्टेशन या फिर धार्मिक स्थल पर यात्रा करने की योजना बना रहे झज्जर जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है. हरियाणा राज्य परिवहन विभाग की ओर से झज्जर डिपो के बेड़े में 15 नई बसें भेजी गई है जो BS- 6 मॉडल आधारित होंगी. प्रदुषण रहित ये खास बसें टूरिस्ट स्पॉट पर चलने के लिए एक बेहतर विकल्प बनेगी. टोल और पेट्रोल- डीजल की खपत के रूप में ये बसें निजी वाहनों से किफायती रहेंगी.

Haryana Roadways Bus

बस स्टैंड इंचार्ज प्रमोद नांदल ने बताया कि झज्जर डिपो में BS- 6 मॉडल आधारित 15 नई बसें शामिल हो गई है. इन बसों को लंबे रूटों पर चलाया जाएगा. आगरा के लिए एक बस का संचालन शुरू हो गया है और बहुत जल्द बसों को दूसरे हिल स्टेशनों और धार्मिक स्थलों वाले रूटों पर लगाने का फैसला किया है. आगामी एक सप्ताह में विभिन्न रूटों के लिए परमिट मिल जाएगा.

झज्जर से हरिद्वार, रामपुर हल्द्वानी, यूपी के अलीगढ़ तक बस सेवा शुरू की जाएगी. वहीं, हिल स्टेशनों के साथ- साथ धार्मिक नगरी हरिद्वार के लिए सीधी बस उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा, पिंक सिटी जयपुर के लिए सीधी बस सेवा का संचालन किया जाएगा. विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रसिद्ध राजस्थान के कोटा तक भी सीधी बस शुरू की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!