झज्जर में पूर्व सैनिक ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, चार पर मामला दर्ज

झज्जर | हरियाणा के झज्जर के गांव बरहाना में एक पूर्व सैनिक ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में मृतक की पत्नी ने चार लोगों के खिलाफ पति को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की तहरीर पुलिस को दी है. आरोपियों में दो महिलाएं भी हैं.

Dead Body

पुलिस ने दी ये जानकारी

ASI सज्जन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम बरहाना में पूर्व सैनिक महेंद्र (55) ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. जिसके बाद, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भेज दिया.

पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंपा शव

इस मामले में मृतक की पत्नी पुष्पा ने पुलिस पर बेरी के 4 लोगों के खिलाफ लगातार दबाव बनाकर पति को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. आरोपियों में दो महिलाएं भी हैं. पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. उधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

पुलिस का कहना है कि फिलहाल प्रारंभिक तौर पर अभी यही पता चला है कि मृतक की चार लोगों के खिलाफ केस को लेकर बातचीत चल रही थी, जिससे मृतक मानसिक तौर पर परेशान थे. केस में समझौते के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था ऐसे में पुलिस चार लोगों से बातचीत कर पूरे मामले की जांच कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!