हरियाणा में किसानों से पराली की खरीद करेगी सरकार, बिजली उत्पादन में होगा इस्तेमाल

चंडीगढ़ | हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला बुधवार को बहादुरगढ़ दौरे पर रहें जहां उन्होंने प्रदेश में बिजली से संबंधित कई मुद्दों और पराली प्रबंधन को लेकर सरकार की तैयारियों पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों से पराली की खरीद करेगी और इसके लिए राज्य में 4 अलग- अलग खरीद केंद्र स्थापित किए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने किसानों से पराली न जलानें की भी अपील की.

Parali Tractor

उद्योगपतियों की समस्याएं जानने पहुंचे रणजीत चौटाला से जब प्रदुषण नियंत्रण के उद्देश्य से पराली प्रबंधन के बारे में पुछा तो उन्होंने कहा कि किसानों से पराली न जलानें का विनम्र अनुरोध किया गया है और 15 दिन के भीतर किसानों से पराली की खरीद शुरू कर दी जाएगी.

बिजली मंत्री ने बताया कि इस पराली का उपयोग बिजली उत्पादन में किया जाएगा. हालांकि, रणजीत चौटाला यह स्पष्ट नहीं कर पाए कि पराली खरीद केंद्र कौन- कौन सी जगह पर स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने किसानों को पराली जलानें से होने वाले नुक़सान के बारे में बताते हुए कहा कि इससे न केवल वायु प्रदुषण होता है बल्कि जमीन की उर्वरा शक्ति भी नष्ट हो जाती है.

उन्होंने कहा कि किसान पराली जलाने के बजाय सरकार को बेचें. इससे किसानों को अतिरिक्त आमदनी होगी तो वहीं पर्यावरण प्रदूषण से भी राहत मिलेगी. चौटाला ने बताया कि कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) ने इसकी दरें भी तय कर दी हैं और उसी आधार पर पराली की खरीद की जाएगी. प्रदेश में जितने भी बिजली संयंत्र हैं उन सभी मे पराली का उपयोग बिजली उत्पादन में किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!