झज्जर के रोहित ने लहराया परचम: HCS में दूसरे प्रयास में पाई सफलता, तीन बार UPSC का प्री-एग्जाम किया पास

झज्जर | जिले के गांव अकेहड़ी मदनपुर के रोहित जाखड़ (28) पुत्र स्वर्गीय रविंद्र जाखड़ ने सिविल सेवा की परीक्षा पास कर जिले का नाम रोशन किया है. रोहित का चयन एचसीएस में हुआ है. रोहित के दादा स्वर्गीय विद्यानंद इटीओ की पोस्ट से सेवानिर्वित हुए थे. रोहित की एक बहन है, मां गृहिणी है. रोहित का यह दूसरा प्रयास था. रोहित ने दसवीं की शिक्षा एचडी स्कूल साल्हावास से प्राप्त की थी.

hpsc

बारहवीं की शिक्षा रोहतक के डीपीएस से हासिल की थी. रोहित ने स्नातक में बीटेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) सोनीपत से की है. रोहित ने बताया कि उन्होंने 2009 में अपनी 10वीं और 2011 में 12वीं की परीक्षा पास की थी. 2015 में उनकी बीटेक पूरी हो चुकी थी. उसके बाद वह जिंदल स्टील में नौकरी करने लग गए. फिर एसएससी सीजीएल की परीक्षा पास कर उड़ीसा के कटक में जूनियर अकाउंटेंट के तौर पर कार्य करने लगे. बहन हर्षिता रोहतक के पीजीआई सो बीडीएस कर रही है.

तीन बार यूपीएससी का प्री एग्जाम किया क्लियर, मेंस में अटके

रोहित ने तीन बार यूपीएससी का प्री एग्जाम क्लियर किया है. रोहित के तीनों अटेंप में वह प्री एग्जाम तो क्लियर कर पाए, मगर मेन्स में हमेशा अटक गए. एचपीएससी की परीक्षा में उनका दूसरा अटेंप है. पहले अटेम्प्ट में वह दो नंबर से चूक गए थे. मगर इस बार वह परीक्षा पास कर गए हैं. उन्होंने बताया कि नौकरी के बीच में पढ़ाई करना काफी मुश्किल भरा रहा, क्योंकि एक तो परिवार से दूर रहना पड़ता था. दूसरा अलग राज्य में माहौल भी कुछ अलग तरह का होता है. ऐसे में वह समय निकालकर रोजाना चार से पांच घंटे पढ़ाई करते थे.

एचडी ग्रुप डायरेक्टर रमेश गुलिया ने बताया कि छात्र रोहित शुरू से ही होनहार व प्रतिभाशाली विद्यार्थी रहा है. साधारण किसान परिवार में जन्में रोहित जाखड़ ने एचसीएस बनकर यह साबित कर दिया है कि यदि एचडी प्रबंधन समिति जैसा उचित दिशा निर्देशन मिले और कड़ी मेहनत की जाए तो किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है. उन्होंने अपनी सफलता का पूरा श्रेय एचडी परिवार को दिया है. रोहित जाखड़ के दादा विद्यानन्द जाखड़ इटीओ पद से सेवा निवृत्त हो चुके हैं.

एचडी विद्यालय से अनेकों छात्र कई पदों पर हुए आसीन

एचडी विद्यालय के अकेहड़ी गांव से अनेकों छात्र उच्चतम पदों पर आसीन होकर देश सेवा में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. विद्यालय का छात्र सत्येंद्र चाहर कर्नल बनकर और संदीप जाखड़ इंडियन नेवी ज्वाइंट डायरेक्टर बनकर अपनी प्रतिभा के बल पर सीमाओं पर दुश्मनों के दांत खट्टे कर रहे हैं. वहीं, सीमा जाखड़ एएमसी में और सोमबीर जाखड़ आर्मी मे मेजर बनकर अपनी सेवाएं बखूबी निभा रहे हैं. कुलबीर जाखड़ एमडी (पोस्ट ग्रेजुएट) करके डाक्टर बनकर मानवता की सेवा कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!