दबंगों और दलितों के बीच बंटा जींद का छातर गांव, जानें क्या है पूरा मामला

उचाना । जींद जिले के गांव छातर में दबंगों और दलितों के बीच का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. दलितों के सामाजिक बहिष्कार से शुरू हुए विवाद के बाद कल फिर गांव में एक अनूसूचित जाति के युवक विजय की गांव के कुछ ऊंची जाति के लोगों ने लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. इस हमले में घायल हुए युवक विजय को उपचार के लिए जींद के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने इस मामले में गांव के तीन नामजद युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

chatar villege

वहीं घटना की सूचना मिलते ही एएसपी नितीश अग्रवाल, एसडीएम राजेश कोथ व डीएसपी जितेंद्र पुलिस फोर्स के साथ गांव में पहुंचे. डीएसपी जितेंद्र ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. फिलहाल हालात सामान्य हैं और पुलिस विवाद होने की वजह का पता लगाने में जुट गई है.

बता दें कि गांव में कुछ दिन पहले अनुसूचित जाति के युवक गुरमीत का खेल मैदान में गांव के ही एक अन्य युवक से झगड़ा हो गया था. तब गुरमीत ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी. बताया जा रहा है कि शिकायत से नाराज़ स्वर्ण जाति के लोगों ने गांव में पंचायत कर अनुसूचित जाति के 150 परिवारों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया था. इस मामले में पुलिस द्वारा 23 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भीम आर्मी के सदस्य जींद लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं.

दुकान पर सामान लेने गया था विजय

अस्पताल में भर्ती विजय ने पुलिस को बताया कि वह दूसरे मोहल्ले में स्थित अपनी ही जाति के व्यक्ति की दुकान से घर का सामान लेने गया था. वापस आते समय तालाब के नजदीक हाथों में लाठी-डंडे लिए कुछ युवकों ने उस पर हमला कर दिया. शोर मचाने पर गांव के कुछ लोगों ने बीच-बचाव करते हुए उनके चंगुल से छुड़ाया. विजय ने बताया कि हमला करने वाले युवकों ने पीड़ितों के वकील रजत कलसन को भी जान से मारने की धमकी दी.

तीन नामजद समेत 12-13 अन्य पर केस दर्ज

पुलिस ने पीड़ित विजय की शिक़ायत के आधार पर नवराज, बिट्टू व तकदीर को भादंसं की धारा 147,149,323,341, 506 व एससी-एसटी एक्ट के तहत नामजद करते हुए 12-13 अन्य पर केस दर्ज कर लिया है. उचाना के डीएसपी जितेंद्र ने शनिवार सुबह बताया कि गांव में हालात काबू में है. मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. जल्द ही आरोपितों को हिरासत में लेकर झगड़े की वजह स्पष्ट की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!