बीजेपी और जेजेपी नेताओं को भगाने के लिए लट्ठों पर तेल लगा कर तैयार रहें महिलाएं- सुनैना चौटाला

जींद । जिले के ऐतिहासिक गांव कंडेला में वीरवार कों महिला किसानों की पहली महापंचायत हुई. कंडेला खाप के चबूतरे पर हुई इस महापंचायत में सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया. महिलाओं की मौजूदगी में सरकार के सामने तीन प्रस्ताव रखे गए, और साथ ही ऐलान किया गया कि आज से देश भर में महिला किसान महापंचायत होगी.

sunaina chautala women wing

 

महिलाओं ने ऐतिहासिक गांव से महापंचायत की शुरुआत 

इस मौके पर महिला विंग की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला ने कहा कि बीजेपी- जेजेपी नेताओं को भगाने के लिए महिलाएं लठ पर तेल लगाकर रखें. महिला किसानों ने दो टूक कहा कि किसानों के आंदोलन कों अब तेज किया जाएगा और महिलाएं भी इस आंदोलन में हिस्सा लेंगी और सड़कों पर उतरेगी.

सरकार इस भ्रम में ना रहे कि किसान धरने पर बैठे हैं, ऐसे ही बैठे रहेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि देश भर में चल रही किसानों की महापंचायत की शुरुआत कंडेला गांव से ही राकेश टिकैत ने की थी. अब महिला किसान महापंचायत का आगाज भी कंडेला गांव से हुआ है. जिसका आंदोलन को लेकर इतिहास जगजाहिर है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!