जल्द वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे गुरु, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

ज्योतिष | बृहस्पति को देवताओं के गुरु के नाम से जाना जाता है. जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव भी लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देता है. गुरु को मान- सम्मान, धन- ऐश्वर्य, शेयर मार्केट, राजनीति, संतान आदि का कारक ग्रह माना जाता है. गुरु को एक राशि से दूसरी राशि में जाने में तकरीबन 1 साल तक का समय लगता है.

Jyotish Rashi Grah

गुरु 1 मई को अपनी स्वयं की राशि में से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं. गुरु के इस राशि परिवर्तन से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. गुरु ग्रह का यह राशि परिवर्तन 1 मई को दोपहर 2:29 मिनट पर होने वाला है. वह 14 मई 2025 तक इसी राशि में रहने वाले हैं.

1 मई को वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे बृहस्पति

वृषभ राशि: इस राशि में देवगुरु लग्न भाव में प्रवेश करने वाले हैं, ऐसे में इस राशि के जातकों को करियर में भी अपार सफलता मिलने वाली है. जल्द ही आपकी सभी समस्याएं खत्म हो जाएगी, गुरु के राशि परिवर्तन की वजह से आपके अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. फैसला लेने की क्षमता में वृद्धि होगी, भविष्य को लेकर आप अच्छे निर्णय ले पाएंगे.

मिथुन राशि: गुरु 12वें भाव में प्रवेश कर रहे हैं, गुरु सातवें और दसवें भाव के स्वामी माने जाते हैं. ऐसे में गुरु का राशि परिवर्तन इस राशि के जातकों के लिए काफी अनुकूल रहने होने वाला है, शिक्षा के क्षेत्र में आपको अपार सफलता मिलेगी. जो जातक रिसर्च की पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें लाभ मिलने वाला है. आप आसानी से सभी समस्याओं से पार का लेंगे.

कर्क राशि: व्यापार के क्षेत्र में इस राशि के जातकों को खूब लाभ मिलने वाला है, इस दौरान आपको करियर में भी सफलता मिलती हुई दिखाई दे रही है. अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं, तो आपको विशेष लाभ होगा. आर्थिक स्थिति भी पहले से काफी मजबूत होती हुई दिखाई दे रही है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!