शनि के राशि परिवर्तन से इन 3 राशि के जातको की बदलेगी किस्मत, रुके हुए सभी काम होंगे पूरे

ज्योतिष । शनि देव की दृष्टि से 3 राशियों को अब मुक्ति मिलने वाली है. बता दें कि इस साल 2022 में शनि का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. शनि के राशि परिवर्तन से कई राशियों को फायदा होगा. ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को कर्म फल दाता और न्यायधीश माना जाता है.

SHANI DEV

मौजूदा समय में मिथुन, तुला राशि पर शनि की ढैय्या और धनु, मकर, कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. पंचांग के अनुसार 29 अप्रैल 2022 में शनि मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इसी दिन से शनि कुंभ राशि में गोचर करेंगे, जिसका फायदा बाकी सभी 12 राशियों को मिलेगा,  परंतु 12 राशियों में से 3 राशियों के लिए यह गोचर काफी महत्वपूर्ण होगा. आज हम आपको इस खबर के जरिए बताएंगे कि यह तीन भाग्यशाली राशियां कौन सी है.

इन राशि के जातकों की बदलेगी किस्मत

मिथुन राशि : जैसे ही शनि राशि बदलेंगे,  वैसे ही मिथुन राशि वालों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी. शनि की ढैय्या से मुक्ति मिलने के बाद ही मिथुन राशि के जातकों की मुश्किलें कम होना शुरू हो जाएंगी. कार्य में आने वाली रुकावटें दूर होंगी. धन लाभ की स्थिति बनेगी, वही धन से जुड़े मामलों में अच्छे परिणाम सामने आएंगे. जॉब में प्रमोशन और नई जिम्मेदारी मिलने की भी योग बन रहे हैं.

तुला राशि : तुला राशि को राशि चक्र के अनुसार सातवीं राशि माना जाता है. बता दें कि मौजूदा  समय में तुला राशि पर भी शनि की ढैय्या चल रही है. 29 अप्रैल को शनि के राशि परिवर्तन के बाद यह ढेय्या समाप्त हो जाएगी. इसके बाद से उनकी किस्मत चमकने लगेगी. कार्यों में आने वाली बाधा और चुनौती कम हो जाएंगी. वही धन के मामले में भी शनि का यह राशि परिवर्तन उन्हें विशेष फल प्रदान करेगा. कई मामलों में आपको राहत मिल सकती हैं, यदि किसी प्रकार का कोई विवाद है तो वह भी दूर हो सकता है.

धनु राशि : धनु राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है जो 29 अप्रैल 2022 को शनि के राशि परिवर्तन के साथ ही समाप्त हो जाएगी. जिसके बाद इस राशि के जातकों को अच्छे परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे. इसी दौरान धन लाभ के साथ-साथ उनके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी. रुके हुए सारे काम पूरे होंगे, जॉब ओर बिजनेस में आने वाली बाधाओं से भी मुक्ति मिलेगी. दांपत्य जीवन में सुख शांति बनी रहेगी. नए लोगों से मुलाकात होगी, जो उनके करियर के दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!