हरियाली तीज के दिन बन रहे 2 शुभ योग, इस तरह करें भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा

ज्योतिष | सावन महीने के शुक्ल पक्ष के तीसरे दिन हरियाली तीज (Hariyali Teej 2023) का पर्व मनाया जाता है. इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती है. भविष्य पुराण में भी इस बात का जिक्र किया गया है कि हरियाली तीज का व्रत करने और इस दिन भगवान शिव जी और माता पार्वती की पूजा अर्चना करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

Teej

अबकी बार हरियाली तीज का व्रत 19 अगस्त यानी कि कल है. सावन के शुक्ल पक्ष की तीज पर महिलाओं की तरफ से अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करने के लिए इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है.

हरियाली तीज के दिन हो रहा इन योगो का निर्माण

पुरानी कथाओं के अनुसार, देवी पार्वती की कठिन तपस्या से खुश होकर ही इस तिथि पर भगवान भोलेनाथ प्रकट हुए थे और पार्वती को पत्नी बनाने का वरदान भी भोलेनाथ ने दिया था. इसीलिए महिलाओं की तरफ से इस दिन शिव पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है. यदि ग्रहों की स्थिति की बात की जाए तो स्वराशि में स्थित सूर्य के साथ बुध होने से बुधादित्य योग बन रहा है. वहीं, कन्या राशि में मौजूद चंद्रमा और मंगल की युति की वजह से इस दिन महालक्ष्मी योग का निर्माण भी हो रहा है.

इस प्रकार करें तीज की पूजा

  • हरियाली तीज के दिन आपको सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए.
  • इसके बाद भगवान शिव और माता पार्वती की विधि विधान पूजा अर्चना करें.
  • फिर आपको व्रत का संकल्प लेना है और दिन भर बिना कुछ खाए पूजन के लिए फल, फूल, पत्र और प्रसाद जुटाने है.
  • शाम को सूर्यास्त से पहले फिर नहाए और श्रृंगार करे. भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करें.
  • माता पार्वती का श्रृंगार करें, शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करें. बेलपत्र, भांग, धतूरा, सफेद फल और फूल अर्पित करें.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!