हरियाणा में सिर चढ़कर बोला VIP नंबर का जुनून, बुलेट बाइक के लिए खरीदा 5 लाख का नंबर

कैथल | कहते हैं शौक बड़ी चीज है और अपने शौक को पूरा करने के कुछ लोग खास कारनामा रच देते हैं जो कुछ ही पल में सुर्खियों बटोरने का काम भी करते हैं. इसी तरह का शौक VIP नंबर को लेकर देखने को मिला जब लोगों ने अपने मनपसंद नंबर को खरीदने के लिए लाखों रूपए खर्च कर दिए. वीआईपी नंबर खरीदने का क्रेज इतना हावी हो जाता है कि बोली लाखों रुपए तक पहुंच जाती है.

BULLET

5 लाख में खरीदा मनपसंद नंबर

शौक पूरा करने के लिए आदमी क्या कर सकता है इसका ताजा उदाहरण गुहला खंड के गांव माजरी निवासी हरविंदर सिंह ने पेश किया है. उन्होंने अपनी बुलेट बाइक के लिए बोली पर 5 लाख 30 हजार रूपए में HR09H- 2222 नंबर खरीदा है जबकि बुलेट की कीमत साढ़े 3 लाख रूपए है. यानि बुलेट से महंगा नंबर खरीद कर अपने शौक को पूरा किया है. उन्होंने बताया कि यह उनका लक्की नंबर है.

इसी तरह चीका निवासी जगदेव सिंह ने HR09H- 7777 नंबर के लिए साढ़े 3 लाख रूपए बोली पर खर्च किए हैं. वहीं गांव बदसुई के राजेश कुमार ने 2 लाख 31 हजार रूपए की बोली लगाकर HR09H- 9000 नंबर अपने नाम किया है.

मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए H सीरीज की शुरुआत की गई थी. नायब तहसीलदार सुनील कुमार के नेतृत्व में इस सीरीज के वीआईपी नंबर की बोली का आयोजन किया गया. इस बोली में कुल 32 नंबर रखें गए थे, जिनमें से 18 नंबरों की बोली से सरकार को कुल 18 लाख 36 हजार रूपए राजस्व प्राप्त हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!