करनाल में फूटा कोरोना बम, एक साथ इतने मामले आए सामने

करनाल | जिले में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है. बुधवार को सैनिक स्कूल कुंजपुरा के 83 छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इतने छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने की वजह से स्कूल में हड़कंप मच गया.

CORONA

करनाल में फूटा कोरोना बम 

टीमों को सैनिक स्कूल कुंजपुरा भेजकर संक्रमितों कों क्वारंटाइन किया जा रहा है. 1 दिन में 138 कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं. इनमें से 83 मामले सैनिक स्कूल कुंजपुरा के हॉस्टल के हैं. 6 महीने के बाद इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के केस सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए बुधवार को बैठकों का दौर शुरू हो गया. स्वास्थ्य विभाग की टीमों को करनाल कुंजपुरा स्कूल में भेजा गया. स्वास्थ्य विभाग,  कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं.

करनाल में तेजी से बढ़ रही है कोरोना के केसों की संख्या 

अभी तक कुल 2,34,358 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से 2,19,540 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 11957 मामले पॉजिटिव है. जिनमें से 157 मरीजों की मौत हो चुकी है. वही बात करें तो एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 474 तक पहुंच गई है. 11326 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. करनाल में लगातार बढ़ते हुए कोरोना केसों कों देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम विभिन्न स्कूलों में पहुंच रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मंगलवार को 54 स्कूलों में जाकर जांच की गई. इस दौरान 11 छात्र और एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाएगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!