हरियाणा पुलिस का अजीब दावा, चूहे गटक गए 29 हजार लीटर शराब

फरीदाबाद | हरियाणा के फरीदाबाद शहर से एक हैरानी भरा वाक्या सामने आया है. यहां के थानों के मालखानों से 29 हजार लीटर शराब बोतलों व कंटेनरों से गायब मिली है. पुलिस का कहना है कि ये काम चूहों ने किया है. चूहों ने शराब के साथ साथ मादक पदार्थ गांजा, अफ़ीम आदि के डिब्बे व पोटली भी कुतर दिये. दरअसल एक साल बाद शहर के सभी थानों में जब्त शराब को नष्ट करने के लिए पुलिस कमिश्नर आफिस द्वारा आंकड़ा जुटाया जा रहा था. इस दौरान पता चला कि चूहों ने आतंक मचा रखा है.

POLICE 4

पुलिस आंकड़ों के अनुसार पिछले साल सभी थानों ने करीब 53,473 लीटर देशी शराब,29,995 लीटर अंग्रजी शराब, 2804 कैन बीयर व 805 लीटर कच्ची शराब जब्त की थी. यह सभी शराब शहर के सभी थानों में दर्ज 824 मुकदमों के तहत जब्त की गई थी. जब्त शराब को थानों के मालखानों में रखा गया था मगर चूहों ने इन्हें कुतर डाला और गटक गए.

इस महीने नष्ट की जानी थी 2230 लीटर शराब
824 मुकदमों में से 49 मामलों में कोर्ट अपना फैसला सुना चुकी थी. ऐसे में पुलिस इसी महीने 982 लीटर देशी शराब ,1169 बोतल अंग्रेजी शराब व 30 बियर के कैन नष्ट करने वाली थी.इसे नष्ट करने के लिए पुलिस कमिश्नर की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई थी. इस समिति में दो अन्य अधिकारियों व गणमान्य लोगों को शामिल किया गया था.

चूहों ने सबसे ज्यादा देशी व कच्ची शराब की खत्म
पुलिस सूत्रों की मानें तो चूहों ने सबसे ज्यादा देशी शराब की बोतलों को काटा है. इसकी वजह देशी शराब की बोतलें प्लास्टिक की होती है. वहीं कच्ची शराब भी प्लास्टिक के कंटेनर में रखी हुई थी, इसलिए चूहों ने सबसे ज्यादा इन्हें नुकसान पहुंचाया है. आंकड़ों के अनुसार चूहों ने देशी व कच्ची शराब मिलाकर करीब 20 हजार लीटर शराब डकार ली या बोतलों के काटने की वजह से शराब बह गई . वहीं अंग्रजी शराब की बोतलों के ढक्कन काटकर तकरीबन 9 हजार लीटर शराब खराब कर दी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!