ITI संस्थानों में द्वितीय व अंतिम वर्ष की कक्षाएं शुरू

करनाल | कोरोना काल के दौरान, महामारी फैलने के बाद से पिछले कई महीनों से बंद पड़ी आई टी आई (ITI college) में 16 नवंबर 2020 से द्वितीय व अंतिम वर्ष (second and final year) की कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. इसके लिए संस्थानों की तरफ़ से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. संस्थानों की मुख्य द्वार की एंट्री पर विद्यार्थियों के तापमान को लेजर मशीन की सहायता से चेक किया जाएगा. साथ ही साथ संस्थानों में आने वाले सभी विद्यार्थियो के लिए निर्देष जारी कर दिए गए हैं कि सब घर से ही मास्क लगाकर आएंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन करेंगे.

ITI Haryana

50 फ़ीसद आयेंगे, पहले 3 दिन

विभाग की तरफ़ से आदेश अनुसार 50 प्रतिशत विद्यार्थी ही सप्ताह के पहले दिन अपनी कक्षा में प्रवेश कर सकते हैं. बचे हुए 50 प्रतिशत विद्यार्थी अगले तीन दिन संस्थान में शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंचेंगे. आई टी आई संस्थान अब अनलॉक के समय में सुबह 9 से सांय 4 बजे तक खुले रहेंगे. शनिवार को अब तक कोई भी अवकाश घोषित नहीं किया गया है. यह आदेश 31 जनवरी 2021 तक के समय के लिए लागू किए गए हैं. इस बीच 23 नवंबर से अंतिम चरण के विद्यार्थियों की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं.

 

प्रथम ईयर के छात्राें की कक्षाएं अब लगेंगी ऑनलाइन

इस वर्ष आई टी आई मे फर्स्ट ईयर में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की कक्षाएं उनके घर बैठे ही लगाई जाएगी. उन्हे प्रथम ईयर में आइ टी आइ मे पहुंचने की कोई आवशयकता नहीं होंगी. इस बार वे ऑनलाइन माध्यम से ई-लर्निंग के द्वारा अपनी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. विद्यार्थी विभाग की तरफ़ से आने वाले आदेशों तक घर बैठे ही ई- लर्निंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

 

कॉलेजों में भी शेड्यूल के अनुसार ही लगेंगी अब से कक्षाएं

आज से यानी 16 नवंबर से अब सभी कॉलेजों में भी कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. परंतु, इसके लिए सभी विद्यार्थियों को अभिभावक सहमति पत्र जमा करना होगा, जिसके बाद ही छात्र काॅलेजों में केे यू द्वारा ज़ारी की गई गाइडलाइन व शेड्यूल अनुसार कक्षाअाें में बैठ सकते हैं. अपितु, कॉलेजों में ऑफलाइन कक्षाओं के साथ- साथ ऑनलाइन माध्यम से भी कक्षाएं जारी रहेंगी.

 

आई टी आई प्राचार्य से हुई अहम बातचीत

धर्मेंद्र सिंह, प्राचार्य, बाबू मूलचंद जैन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, करनाल ने अपनी बात रखते हुए कहा है कि आई टी आई संस्थान में कक्षाएं शुरू करने के लिए सभी संभव तैयारियां कर ली गई है. विद्यार्थियों का मास्क लगाना व सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने को लेकर विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा. कोरोना महामारी के नियमों के प्रति विद्यार्थियों को जागरुक करने व संसाधनों की पूरी तैयारी कर ली गई हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!