हरियाणा दौरे पर आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, इस जिले में होगा विशाल सम्मेलन

करनाल | हरियाणा सहित देशभर में अगले साल लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने जा रहा है और इसको देखते हुए सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में हरियाणा की मनोहर सरकार भी अपनी तैयारियों को और मजबूत करने की दिशा में हरसंभव प्रयास कर रही है. साल 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने हरियाणा की सभी 10 सीटों पर जीत हासिल की थी और पार्टी इस बार भी इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहती है.

AMIT SHAH

भारतीय जनता पार्टी (BJP) सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज नरेन्द्र मोदी की झोली में डालना चाहेगी. यदि पार्टी लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करती है तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा आमजन के लिए चलाई जा रही कई कल्याणकारी योजनाओं पर मुहर लगेगी. केंद्रीय नेतृत्व के पास संदेश जाएगा कि मनोहर लाल के नेतृत्व से प्रदेश की जनता संतुष्ट हैं.

अमित शाह आएंगे हरियाणा

हरियाणा में बीजेपी पार्टी की चुनावी रणनीति को और मजबूती देने के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा दौरे पर आ रहे हैं. सीएम मनोहर लाल ने करनाल में जानकारी देते हुए बताया कि अमित शाह 2 नवंबर को हरियाणा आएंगे. उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार 2 नवंबर को करनाल में अंत्योदय सम्मेलन आयोजित करेगी. इस कार्यक्रम में सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!