मौसम साफ होने का असर बासमती धान की कीमत पर, किसान पहुंच रहे हैं मंडी

थानेसर । पिछले करीब सप्ताह भर से मौसम खुशगवार बना हुआ है जिससे अच्छी-खासी धूप सेंकने को मिल रही है. इसका असर बासमती धान के भाव में भी देखने को मिल रहा है जिसमें प्रति क्विंटल 200 से 300 रुपए का इजाफा हुआ है. भाव में बढ़ोतरी से किसानों ने भी मंडियों में धान लेकर आना शुरू कर दिया है. थानेसर की नई अनाज मंडी में पिछले तीन-चार दिनों से किसानों का धान लेकर आने का सिलसिला जारी है.

basmati chawal rice

धान लेकर पहुंचे किसानों ने बताया कि खराब मौसम और भाव में गिरावट से उन्होंने अपनी फसल को स्टॉक कर रखा था. अब भाव में उछाल देखने को मिल रहा है. हालांकि पिछले साल की तरह भाव नहीं मिलने पर किसानों के चेहरों पर मायूसी देखी जा रही है.

अनाज मंडी पहुंच रहे हैं किसान

बता दें कि सीजन की शुरूआत में बासमती धान 3400 से 3800 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा था लेकिन कुछ दिनों बाद भाव में गिरावट देखने को मिली और भाव 3100 से 3400 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया. हालांकि सीजन में एक बार भाव 4 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया था लेकिन दोबारा फिर गिरावट दर्ज होने पर उसी स्थिति में अटक गया.

ऐसे में भाव कम होने पर किसानों ने गेहूं बिजाई व अन्य जरुरी काम निपटाकर ही बासमती धान बेचने का फैसला लिया था और धान को स्टॉक कर लिया था. अब भाव में हल्का उछाल देखने को मिला तो किसान मंडी में धान लेकर पहुंचना शुरू हो रहें हैं.

मौसम साफ होने पर आवक शुरू

थानेसर की नई अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के पूर्व प्रधान दयालचंद ने बताया कि गेहूं बिजाई का कार्य और भाव में कमी के चलते किसानों ने धान को स्टॉक कर लिया था. अब मौसम साफ होने पर भाव में 200 से 400 रुपए प्रति क्विंटल का उछाल देखने को मिल रहा है. जिसके चलते किसान मंडियों में बासमती धान लेकर पहुंच रहे हैं. अनाज मंडी में शनिवार को बासमती 3580 रुपए प्रति क्विंटल तक बिकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!