बढ़ते प्रदुषण ने फिर बढ़ाई लोगों की चिंताएं, इन जिलों में स्थिति बेहद गंभीर

गुरुग्राम । हरियाणा- एनसीआर क्षेत्र में फिर से बढ़ता प्रदुषण लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रहा है. हवा में घुल रहें प्रदुषण के जहर से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है. प्रदुषण के चलते लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं को झेलना पड़ रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद हरियाणा के सबसे ज्यादा प्रदुषित शहरों की सूची में शामिल हों चुके हैं. गुरुग्राम का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) रविवार को 364 दर्ज किया गया जो हवा की गुणवत्ता की दृष्टि से बेहद गंभीर श्रेणी में आता है.

PRDUSHAN

इसी तरह फरीदाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 302 दर्ज किया गया जो हवा की गुणवत्ता के हिसाब से ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. हालांकि प्रदेश के बाकी जिलों में हवा की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में बनी हुई है. रविवार को पानीपत का एयर क्वालिटी इंडेक्स 97, करनाल का 101, जींद का 160, रोहतक का 162, सोनीपत का 177 और हिसार का 215 दर्ज किया गया जो मध्यम से खराब तक की श्रेणी में आता है.

विशेषज्ञों ने बताया कि हवा में मौजूद बारिक कण (10 से कम PM), ओजोन, सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रिक डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड आदि सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों के लिए नुकसानदायक साबित होते हैं.

एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) पैमाना

AQI     श्रेणी

• 0-50   अच्छी

• 51-100  संतोषजनक

• 101-200   मध्यम

• 201-300   खराब

• 301-400   बेहद खराब

• 400-500    गंभीर

• 500 से उपर   बेहद गंभीर

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!