कॉलेज और यूनिवर्सिटी में 8 महीने बाद लौटी रौनक, लेकिन कम आए स्टूडेंट्स

कुरुक्षेत्र | कोरोना काल यानी महामारी फैलने के बाद से अब तक 8 महीने हो गए, हरियाणा के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी अब तक बंद थी. किंतु, अब अनलॉक होने के बाद, हरियाणा के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में सोमवार से रौनक लौट आई है. कॉलेज के कैंपस में चहल पहल नजर आई, किन्तु पहले दिन बहुत कम ही विद्यार्थी कालेज पहुंचे, वह भी कुछ देर रुकने के बाद वे सब वापिस चले गए. कॉलेज में एंट्री देने से पहले उन सभी विद्यार्थयों की थर्मल स्कैनिंग की गई. हाथ भी सैनिटाइज कराए गए.

Girl Students

तापमान ज्यादा होने पर नहीं मिलेगा प्रवेश

यहां खास बात यह रही कि तमाम एहतियात बरतते हुए सभी संस्थानों को खोला गया है. सरकार की तरफ़ से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि कॉलेज- विश्वविद्यालयों को कोरोना काल में जारी की गई गाइडलाइंस का विशेष तौर पर पालन करना होगा. क्लासरूम को भी दिन में तीन से चार बार तक सैनिटाइज किया जाएगा. स्कूल, कॉलेज आने वाले छात्र -छात्राओं की रोजाना स्क्रीनिंग की जानी चाहिए. अगर किसी विद्यार्थी का भी तापमान ज्यादा होगा तो उसे कॉलेज में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

 

मास्क के साथ साथ, उचित दूरी का भी रखना होगा ध्यान

छात्र- छात्राओं के लिए फेस मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. फेस पर मास्क लगाने के साथ साथ उन्हें उचित दूरी का भी ध्यान रखना होगा. कोरोना काल के समय दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करवा पाने पर कॉलेज प्रशासन को ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा. कोरोना महामारी को लेकर सभी प्रकार के एहतियात बरतने जरूरी होंगे. कक्षाओं में एक बेंच पर दो से अधिक को विद्यार्थियों को बैठने की अनुमति कि नहीं दी जाएगी. हमेशा मुंह पर मास्क पहने रखना होगा, किसी भी वस्तु को छू रहे हैं तो सैनिटाइजर का छिड़काव करना आवश्यक होगा. कॉलेज कैंपस के अन्दर, समूह मे बैठने या घूमने नहीं दिया जाएगा.

आइए जानते हैं, क्या रहेगा कॉलेज व यूनिवर्सिटी का शेड्यूल्स

प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक बी ए प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की कक्षाएं तथा सांय की शिफ्ट का समय होगा 12 बज कर 30 मिनट से दोपहर 3 बज कर 30 मिनट, तक बी कॉम, बी एस सी तथा एम ए की कक्षाएं लगाने के लिए शेड्यूल जारी किया गया है. सोमवार व मंगलवार को बी ए प्रथम ईयर, बुधवार और गुरुवार को बी ए द्वितीय वर्ष, शुक्रवार और शनिवार को बी ए तृतीय वर्ष की कक्षाएं निर्धारित किए गए समय के अनुसार सुबह के सत्र में चलेंगी. शाम के सत्र में बी एस सी, बी कॉम और एम ए की कक्षाएं लगाए जाने के लिए शेड्यूल को तय किया गया है.

 

प्रतिदिन चलती रहेंगी, ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं

जिस दिन कॉलेज में कक्षाएं नहीं होंगी या कॉलेज द्वारा तैयार किए गए शेड्यूल में जिस विषय की कक्षाएं नहीं होंगी, उस दिन संबंधित संकाय के छात्र- छात्राएं ऑनलाइन माध्यम से क्लास अटेंड कर सकते हैं. इस बीच खास बात यह रहेगी कि ऑनलाइन माध्यम से क्लास लगातार जारी रहेंगी. अगर कोई विद्यार्थी कॉलेज कैंपस में नहीं जाना चाहता तो वह घर बैठकर ही ऑनलाइन माध्यम से क्लास की सुविधा प्राप्त कर सकता है. विद्यार्थी अपने घर पर ही कोर्स की शिक्षा ग्रहण कर सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!