बड़ी खबर: नवम्बर माह की इस तारीख तक रोडवेज कर्मचारियों की छुट्टियां हुई रद्द

गुडग़ांव | 26 नवम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर डिपो महाप्रबंधक ने रोडवेज यूनियन प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया है. हड़ताल को हलके में लेते हुए, रोडवेज में सभी कर्मचारियों की छुट्टी 26 नवम्बर तक रद कर हड़ताल को अवैध बता दिया गया है.

Haryana Roadways Bus

डिपो महाप्रबंधक ने अधिकारियों व शाखा प्रमुखों से भी किसी कर्मचारी को छुट्टी नहीं देने के निर्देश जारी कर दिए हैं. प्रदेश सरकार व मुख्यालय से मिले आदेश के बाद से ही डिपो महाप्रबंधक की ओर से यूनियन प्रतिनिधियों से बैठक आयोजित कर 26 नवम्बर को हड़ताल पर जाने की सूचना दी थी. एक तरफ़, हड़ताल को सफल बनाने के लिए यूनियन के प्रतिनिधियों ने घर घर जा कर अभियान चला कर कर्मचारियों से संपर्क भी किया था.

 

सभी ट्रेड यूनियनों को सूचित करने पर 26 नवम्बर को आयोजित होने वाली हड़ताल को लेकर रेल, परिवहन विभाग, बैंक, बिजली, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम के सभी कर्मचारी हिस्सा ले सकते हैं.

हड़ताल को एक नया मोड़ देने के लिए यूनियन कर्मचारियों ने कार्यालय जाकर संपर्क किया तो ट्रेड यूनियनों ने वाट्सअप, फोन के अतिरिकत सभी गांवों में ख़ुद डोर टू डोर जा कर भी कर्मचारियों से बातचीत की है और साथ ही इस हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. कुल 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व कर्मचारी फेडरेशनों के आह्वान पर केंद्र की मजदूर किसान और कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!