घर पर छात्रों का होगा कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट नेगेटिव आने पर स्कूल में बुलाया जायेगा

पंचकूला | हरियाणा में फ़िलहाल स्कूल कोरोना महामारी के बढ़ते आकड़े के कारण बंद कर दिए गए है. हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों में गत सप्ताह अचानक बढ़े कोविड-19 के केस के कारण सरकारी स्कूलों को 30 नवम्बर तक बन्द रखने का आदेश जारी किया था.

Haryana CM Press Conference

अब हरियाणा सरकार ने बच्चों की शिक्षा के लिए सराहनीय कदम उठाए हैं. इसी विषय में आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सरकारी स्कूल खुलने के बाद बच्चों का घर पर ही कोरोना टेस्ट होगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिन बच्चो की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आएगी उनको ही स्कूल में बुलाया जायेगा.

इसके अलावा जिन बच्चों की कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आएगी उनको ही स्कूल में आने की अनुमति होगी . फिलहाल यह कदम अभिभावकों और बच्चों को राहत प्रदान करने वाला है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!