हरियाणा बोर्ड की लापरवाही! कड़ी मेहनत कर दिया मैथ का पेपर, लगा दी एबसेंट, फेल हुई छात्रा

पानीपत | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है. दो साल फ़ैल होने के बाद छात्रा ने तीसरी बार जब पास होने के लिए कड़ी मेहनत की और उसे उम्मीद थी की वह इस बार पास हो जाएगी, लेकिन बोर्ड की लापरवाही के चलते वह एक बार फिर फेल हो गई. आपको बता दे कि फेल होने से छात्रा को ग्यारहवीं की कक्षा में दाखिला नहीं मिल पाया, जिससे वह काफी परेशान हैं. आप सभी को पता होगा कि जुलाई में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की कक्षा 10वी व 12वी का रिजल्ट जारी किया गया था.

Haryana Board

यह मामला हरियाणा के पानीपत जिला से है. जहां दसवीं क्लास की छात्रा द्वारा गणित का पेपर देने के बावजूद उसकी पेपर में अनुपस्थिति दर्ज की गई. जानकारी के लिए बता दे कि छात्रा पहले भी 2018 और 2019 में पेपर देने के बावजूद फेल हो गई थी. इस बार छात्रा ने कड़ी मेहनत की थी. साथ ही, ट्यूशन रखने के बाद उसे पास होने की उम्मीद थी, लेकिन बोर्ड की लापहरवाही ने उसे एक बार फिर फेल कर दिया.

आपको बता दे कि पिछले कुछ दिनों पहले भी एक मामला सामने आया था जिसमे छात्रा के गणित विषय में 2 नंबर आये थे. लेकिन छात्रा के अनुसार वह पूरा पेपर हल करके आई थी. जब उसने पेपर दोबारा चेक करने का फॉर्म भरा to उसी छात्रा के 100 नंबर आये. हरियाणा बोर्ड हमेशा से ही इस तरह की लापरवाही बरतता आया है.

पानीपत की रहने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा सोनिया ने बताया कि मुझे इस बार पूरी उम्मीद थी की में पास हो जाउंगी. लेकिन हरियाणा बोर्ड की लापरवाही के चलते में फेल हो गई. जिससे मेरा अगली क्लास में दाखिला नहीं हो रहा हैं. उन्होंने कहा की स्कूल पहले दसवीं की मार्क लिस्ट मांग रहा हैं, तभी अगली क्लास में दाखिला होगा. सोनिया ने कहा कि 2018 और 2019 मैंने दो बार एग्जाम दिया था, दोनों बार फेल हो गई थी. इस बार 2020 में सोनिया ने हरियाणा ओपन स्कूल से दाखिला लिया था.

वहीं छात्रा की मां दया रानी ने बताया की बेटी ने कड़ी मेहनत की थी. लेकिन बोर्ड ने अनुपस्थित दिखाकर उसे फेल कर दिया. उन्होंने कहा कि इस बारे शिकायत भी की गई, लेकिन कुछ भी कार्यवाही नहीं हो रही है. उधर, इस बारे जिला शिक्षा अधिकारी रमेश ने बताया कि उनके पास ऐसा मामला सामने आया है. इसके लिए हमने बोर्ड को लिख दिया है. उन्होंने कहा कि जो भी गलती है, उसे जल्द ठीक कर दिया जाएगा. अभी देखना ये होगा कि हरियाणा बोर्ड इस बारे में क्या स्पष्टीकरण देगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!