वैष्णो देवी मंदिर में भीषण हादसा, भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत व 26 घायल, PM ने किया मुआवजे का ऐलान

जम्मू/कटरा | नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में माता वैष्णो देवी दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ के कल देर रात बड़ा हादसा हो गया. जिसके माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में अचानक भीड़ होने से भगदड़ मच गई. जिसमे करीब 12 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हो गई. जबकि 26 से ज्यादा लोग घायल भी हो गए.नए साल के मौके पर हजारों की मात्रा में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे थे. जिसके बाद अचानक भगदड़ मचने लगी। और घटना के तुरंत बाद ही यात्रा पर रोक लगा दी गई थी. हालाँकि कुछ देर बाद प्रशासन ने यात्रा को एक बार फिर शुरू कर दिया है.

Faridabad Police in Hotel

बताया जा रहा है कि रात करीब पौने तीन बजे जब माता के दर्शन के लिए दरबार पर लाइन लगी थी, तभी वहां कुछ युवकों की आपस में झड़प हो गई। इसके चलते धक्कामुक्की बढ़ गई और देखते ही देखते वहां भगदड़ मच गई. और इस हादसे में करीब 12 श्रद्धालुओं की मौत की खबर सामने आई. वही 26 लोगो के घायल होने की पुष्टि की गई है. जिनमे से 2 की हालत गंभीर है. सभी घायलों को इलाज के लिए पास के ही नारायणा अस्पताल में भर्ती किया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि यह हादसा देर रात 2:45 बजे हुआ था.

आपको बता दें इस हादसे में मरने वाले भक्त उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर से है. वही प्रशासन द्वारा शवों की पहचान की जा रही है. अबतक इस मामले में गाजियाबाद की श्वेता और गोरखपुर के अरुण समेत 11 मृतकों की हुई पहचान हो चुकी है. वैष्णो देवी की इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी हादसे पर दुःख जताया है. वही पीएम ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहतक कोष से मृतकों के परिजनों के 2 लाख रुपये और घायलों को इलाज के लिए 50,000 रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!