हरियाणा में कच्चे सफाई कर्मचारियों को बड़ी सौगात, नहीं जाएगी नौकरी

पंचकुला । हरियाणा सरकार ने सभी प्रशासकीय सचिवों, विभागाध्यक्ष एवं निगम, बोर्ड एम राज्य आयोगों को निर्देश जारी किए हैं. अब आउटसोर्सिंग पॉलिसी पार्ट- 1 के अधीन ठेकेदारों के माध्यम से सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति करते समय यह सुनिश्चित किया जाए, की ठेकेदार आउटसोर्सिंग पॉलिसी पार्ट वन के अधीन लगाए गए पुराने सफाई कर्मचारियों को हटाकर नए सफाई कर्मचारियों को नहीं लगाएगा.

SAFAI

सरकार के इन निर्देशों के बाद हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन कृष्ण कुमार ने राज्य के सफाई कर्मचारियों की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का विशेष रूप से आभार प्रकट किया है. कृष्ण कुमार ने बताया कि आयोग द्वारा यह भरोसा दिलाया गया है की आउटसोर्सिंग पार्ट वन के अंतर्गत नियुक्त पुराने सफाई कर्मचारियों को नहीं हटाया जाएगा.

पहले पुराने कर्मचारियों को हटा कर उनके स्थान पर नए कर्मचारियों की नियुक्ति की जाती थी. जिससे की हटाए गए पुराने कर्मचारी बेरोजगार हो जाते थे और उनके पास आजीविका का कोई साधन नहीं बचता था. जिस से उन्हें अपने परिवार के पालन पोषण में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब सरकार के निर्देश के बाद ऐसा नहीं किया जाएगा. अब नए कर्मचारियों की नियुक्ति के बदले उन्हें नहीं हटाया जाएगा.

आयोग ने इसका संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार को ऐसी प्रथा रोकने के बारे में आवश्यक निर्देश जारी करने का अनुरोध किया था. इस मामले की गंभीरता को समझते हुए सरकार ने निर्देश जारी किए कि सरकार के इस निर्णय से पुराने सफाई कर्मचारियों के स्थान पर नए सफाई कर्मचारी लगाने का कार्य कुछ ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा है. अब सरकार के इन निर्देशों से अनियमितता पर नियंत्रण लगेगा पर प्रभावित कर्मचारियों को राहत मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!