पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तीसरी किश्त डालने की तैयारी में केंद्र सरकार

कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने आमजनता की सहायता के लिए एक लंबे आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी. जिसका लाभ लोगों को तुरंत प्रभाव से मिलना शुरू हो गया था. अभी हाल ही में सरकार ने पिछले वर्ष शुरू हुई अत्यंत महत्वपूर्ण योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली 6000₹ वार्षिक मदद की 2000₹ की किश्त को अगस्त में किसानों के खाते में ट्रान्सफर करने का फैसला लिया है.

Modi

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना?

फ़रवरी 2019 के बजट में वित्तमंत्री द्वारा इस योजना की घोषणा की गई. इस योजना में 12 करोड़ छोटे व सीमांत किसान जिनके पास 5 एकड़ से कम भूमि है उन्हें न्यूनतम आय सहायता के रूप में हर साल 6000₹ मिलेंगे. इस योजना की अनुमानित लागत प्रतिवर्ष लगभग 75000 करोड़ ₹ है. इसके तहत मिलने वाली इस राशि को तीन किश्तों मे किसानों तक पहुंचाया जाएगा.

कैसे पता करें कि आपके पैसे आये या नहीं?

अपनी किश्त के आने का स्टेटस जानने के लिए आपको पहले https://pmkisan.gov.in/ साइट पर जाना होगा. इसके बाद नीचे दाईं तरफ फार्मर कॉर्नर के नाम से एक बार (बॉक्स) होगा जिसमें आपको Beneficiary List के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक नया कॉलम खुलेगा जिसमें आपसे अपना पूरा पता मांगा जाएगा. जिसके बाद गेट रिपोर्ट पर प्रैस करके पूरी लिस्ट मिल जाएगी. इसमें आपने यदि फॉर्म भरते हुए कोई गलती की है तो वह भी ठीक करने का विकल्प होगा.
अतः यदि आपने अपना रजिस्ट्रेशन इस योजना के लिए करवा रखा है तो आप अपना स्टेटस उपर्युक्त चरणबद्ध तरीके से चेक कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!