बड़ी अपडेट: हरियाणा में रोडवेज बसों के चक्का जाम को लेकर बड़ा फैसला, जाने क्या ?

सिरसा । हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी की संयुक्त बैठक आज जींद में की गई. यह बैठक 26 नवंबर को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल से संबंधित है. इस बैठक में तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश ग्रेवाल, नसीब जाखड़, आजाद गिल, पाल सिंह तंवर जगदीश लाठर व दिनेश हुड्डा ने हिस्सा लिया.

Haryana Roadways Bus

कोरोना को  देखते हुए पूर्ण हड़ताल,  न करने का फैसला

इस बैठक में वर्तमान हालातों पर विस्तार से चर्चा की गई. वर्तमान में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के को देखते हुए सर्व सहमति से यह फैसला लिया गया की कर्मचारी व जनहित में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के अहान पर केंद्र सरकार की निजी करण व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 26 नवंबर को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी पूर्ण हड़ताल नहीं करेंगे.

मात्र 2 घंटे ही प्रदर्शन  किया  जाएगा

बल्कि इसके स्थान पर 11:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक जोरदार प्रदर्शन करेंगे. तकरीबन 2 घंटे तक रोडवेज का पूर्ण रूप से चक्का जाम करेंगे. जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी. जबकि पहले इस हड़ताल को बहुत व्यापक बनाने की तैयारी की जा रही थी. लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मात्र दिन में 2 घंटे ही विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!