दीवाली पर पहली बार सस्ते मिल रहे हैं ड्राई फ्रूट्स, जानें कारण

नई दिल्ली | एक तरफ जहां दिवाली के सीजन पर मेवा बाजार यानी ड्राई फ्रूट्स के दामों में अत्यंत तेजी देखने को मिलती है. वहीं इस बार लॉकडाउन के चलते मंदी व कम डिमांड होने के कारण दामों में काफी गिरावट आ रही है जो ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. त्योहारों पर ड्राई फ्रूट्स के दाम आसमान छूते नजर आते हैं, परंतु इस बार स्थिति से उलट है, जिससे ये किफायती दामों में मिल रहे हैं.

DRY FRUITS
ड्राई फ्रूट्स के कम होते दामों को लेकर दिल्ली में कई पीढ़ियों से मेवा का कारोबार कर रहे व्यापारियों ने बताया कि यद्यपि  लॉकडाउन से पहले मेवा 20 फीसदी तक महंगा हो गया था, परन्तु कोरोना के कारण लॉकडाउन के बाद से मेवा के दामों में गिरावट आई.  गोदामों में माल भरा होने की वजह से इसके रेट गिरे . हालांकि दीवाली पर हर बार इसके रेट बढ़ते हैं, लेकिन इस बार उल्टा ही हुआ. यह छूट केवल दिवाली तक ही नजर आ रही है क्योंकि इसके बाद शादी समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली व अन्य राज्य सरकारों ने लोगों को छूट दी है, जिससे इनकी मांग फिर से बढ़ेगी. इसलिए सभी मेवा व्यापारियों में खुशी की लहर है.

 चलिए आपको बताते हैं विभिन्न ड्राई फ्रूट्स की कीमत:-
अमेरिकन बादाम जो पहले 520 से ₹580 किलो बिक रहा था. वहीं उसकी कीमत अब 500 से ₹550 किलो पर आ गई है. काजू जो 660-710₹ किलो था. वह अब 635-710₹किलो बिक रहा है. इसके अलावा किसमिश 200-230₹, पिस्ता 1150-70 व अखरोट 750 से 800 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है. अतः अब इन सब के दामों में गिरावट से त्योहारों पर ग्राहकों को कुछ राहत मिली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!