सोने के दामों में भारी गिरावट जल्द, जाने क्या होंगे दाम

लाइफस्टाइल । इस साल की शुरुआत से ही सोने के दामों में लगातार वृद्धि हो रही थी, लेकिन कोविड-19 के चलते सोने की मांग कम हो गई है. लगातार सोने की कीमत में गिरावट देखी जा रही है. लगातार गिरावट के कारण भी लोग सोने को खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे. बताया जा रहा है कि नए साल की शुरुआत में सोने के दाम और कम हो सकते हैं.

अमेरिकी डॉलर और कोविड-19 की वैक्सीन की खबरों के बीच सोना चांदी सस्ता हो गया है. अगस्त के बाद से अब तक सोना ₹6000 प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो गया है. निवेशकों द्वारा गोल्ड ईटीएफ में निवेश करने के लिए कोई रुचि नहीं दिखाई जा रही है.

GOLD SONA

 

कोरोना वैक्सीन के आते ही सोना हो तो सकता है सस्ता

जैसे ही बाजार में कोरोना वैक्सीन के बारे में न्यूज़ आई, तो सोने के दामों में हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक गिर गए. नए साल तक सोना ₹5000 प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो सकता है. कोरोना की वैक्सीन को लेकर अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर ने दावा किया है की उसकी वैक्सीन तीसरे ट्रायल में 95 फ़ीसदी तक सफल रही है.

मार्डना ने भी दावा किया है की उसकी वैक्सीन 94. 5 फीसदी कारगर रही है. इनके अलावा सिरम इंस्टीट्यूट ने भी कहा है कि अगले तीन-चार महीनों के अंदर भारत के अंदर वैक्सीन उपलब्ध होगी. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने कहा है कि उसकी कोरोना वैक्सीन 90% तक कारगर है. ऑक्सफोर्ड के वैक्सीन प्रोजेक्ट में सीरम पाटनर है. कोरोना वैक्सीन की खबरों के बाद सोने चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट आई है. अगर नए साल तक वैक्सीन लॉन्च हो जाती है तो एमसीएक्स पर सोने की कीमत ₹45000 तक लुढ़क सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!