ऑनलाइन बुक होगी अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, केवल 5 मिनट में जाने क्या है प्रोसेस

ऑटो डेस्क | दिल्ली में अब हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट यानि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट व रंगीन स्टिकर लगाना आवशयक होने जा रहा है. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का प्रयोग करने मात्र भर से ही आपके वाहन कहीं अधिक सुरक्षित हो जाते हैं. दिल्ली सरकार अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की अब होम डिलीवरी भी जा रही है. इसे एक बिल्कुल आसान तरीके के अन्तर्गत, ऑनलाइन बुक भी किया जा सकता है. अगर आप में से कोई भी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट को ऑनलाइन बुक करवाना चाहता है तब यह ख़बर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती हैं. जी हां, आज हम आपको इसका प्रोसेस बताने जा रहे हैं.

HSPS

जानें कैसे कर सकते हैं एप्लाई

• हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बुक करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले bookmyhsrp.com/index.aspx के होम पेज पर विजिट करना पड़ता है.

उसके पश्चात यूजर्स को कार, स्कूटर्स, मोटरसाइकिल सहित कई अन्य वाहनों में से अपने वाहन का चयन करना पड़ता हैं.

• अब आपको, आपके वाहन का कम्पनी के बारे में बताने के लिए सूचित किया जाता है.

• अब ऐप यूजर को उनके वाहन के राज्य का चयन करने के लिए आदेश दिए जाते हैं.

• अब फ़िर यूजर्स को ये बताना होता है, कि वाहन प्राइवेट है या कमर्शियल है यानि कि ख़ुद के प्रयोग में लाया जाता है या फ़िर व्यापार करने के लिए प्रयोग में लाया जा रहा है.

• वाहन टाइप का चयन करने के बाद फ्यूल टाइप का चयन करने को कहा जाता है. इसने आपको अपने वाहन का फ्यूल टाइप चुनने का विकल्प दिया जाता है.

•आगे आपको अपने वाहन की बुकिंग डीटेल्स को ध्यापूर्वक भरने के लिए कहा जाता है.

•ये सभी जानकारी देने के पश्चात् एक नई विंडो खुल जाती है. नई विंडो में गाड़ी की RC और आई डी प्रूफ को अपलोड करना आवश्यक है. इसमें यह सभी डॉक्युमेंट्स स्कैन करने के पश्चात् अपलोड करने होंगे.

• डीटेल्स अपलोड करने के बाद मोबाइल फोन पर ओ टी पी जेनरेट हो जाएगा, वह ओ टी पी वेरिफिकेशन के लिए भरना होगा.

• इस प्रोसेस को अंतिम चरण में पहुंचाते हुए, आख़िरी में पेमेंट का ऑप्शन आएगा और अब पेमेंट करते ही ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी.

इन आसान निर्देशो का पालन करते हुए आप सब आसानी से इस हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट को आज अपने घर पर मंगवा सकते हैं. हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट का चुनाव करना भविष्य के लिए काबिले तारीफ़ सबित हो सकता है. इसलिए अभी अपना फोन उठाकर, इसे जल्दी से जल्दी ऑडर करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!