अगर दिखाई दें ये पांच संकेत तो हो सकता है डायबिटीज का खतरा, जानिए विस्तार से

नई दिल्ली | अब तक देश में कई बीमारियों ने जन्म लिया है लेकिन, कुछ बीमारियां अगर समय रहते पता नहीं लग पायी तो हो सकती है प्राण घातक सिद्ध हो सकती है. ऐसी ही एक बीमारी है जिसे हम सब डॉयबिटीज़ या मधुमेह के नाम से जानते हैं. यह बीमारी शरीर में शुगर लेवल के बढ़ जाने से होती है.

Blood Check Sugar

विश्व स्वास्थय संगठन की एक रिपोर्ट में बताया गया कि पुरे देश में लगभग 42 करोड़ लोग इस बीमारी के शिकंजे में है. हालांकि, यदि समय रहते यदि इसका पता लग जाये तो शुगर लेवल कंट्रोल करके इससे बचा जा सकता है. इसके अलावा, इस बीमारी का पता लगाने के ये पांच मुख्य लक्षण हैं आइये जानते हैं इसके बारे में.

  1. बहुत अधिक प्यास लगना और बार बार बाथरूम जाना : इस बीमारी का मुख्य लक्षण होता है कि इसमें रोगी को प्यास बहुत अधिक लगती है और वह बार बार बाथरूम जाता है.
  2. किसी भी चोट का जल्दी से ठीक न होना : मधुमेह के रोगी को यदि एक बार कोई चोट लग जाती है तो वह चोट जल्दी ठीक नहीं होती. कई बार तो वह बड़ा रूप ले लेती है.
  3. पैरो में झनझनाहट होना : इस बीमारी में लोगो को कई बार ऐसा लगता है कि जैसे उनके पैरो में एक साथ कई सुइयां चुभ रही हों यानि की झनझनाहट होने लगती है.
  4. तेजी से वजन कम हो जाना : यदि आप सही से खा पी रहे हो और अचानक से आपका वजन कम होने लगे तो आपको शुगर लेवल चेक करवा लेना चाहिए.
  5. धुंधला दिखाई देना : यदि आपको अचानक से चीजे धुंधली सी दिखाई देने लगे तो आपको तुरंत डॉ. से जाकर शुगर चेक करवाना चाहिए. ये बहुत बड़ा संकेत होता है.

डायबिटीज होने का और खतरनाक भी क्योकि डायबिटीज हमारी आँखो, किडनी और लिवर के साथ-साथ ब्रेन पर भी हमला करती है. जिससे इन सबको नुक्सान हो सकता है और कभी कभी तो डायबिटीज रोगी को ब्रेन हैमरेज भी होने का खतरा होता है. जिससे रोगी कोमा में चला जाता है. तो देखा आप लोगो ने कितनी खतरनाक है ये बीमारी, आये दिन इस बीमारी से कई लोगो की मौत हो जाती है इसलिए अगर इन पांच लक्षणों में से एक भी आपको दिखे तो तुरंत डॉ. से सम्पर्क कर अपना शुगर लेवल चेक करवाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!