आगरा नहर पर बना हुआ पुल गिरा, फरीदाबाद-नोयडा को जोड़ता था ये पुल

फरीदाबाद | सोमवार को आगरा नहर पर बना पुल ध्वस्त होकर गिर गया जिसमे कोई नुकसान होने से बच गया. लेकिन, सिचाई विभाग का कहना है कि ये पुल बहुत पुराना हो चूका था जिसके कारण इसकी हालत बहुत जर्जर हो गयी थी. किसी भी वक्त इसके टूटने का डर सत्ता रहा था.

Highway

यह पुल फरीदाबाद और नोयडा को जोड़ता था. सोमवार को इस पुल के पास ही चल रहे नए पुल के निर्माण कार्य में लगे हुए इंजीनियऱ सेवा राम ने पुल से सीमेंट टूटकर गिरते हुए देखा जिससे उन्हें अनहोनी होने कि संभावना हुयी. जिससे उन्होंने अपने साथ काम कर रहे कर्मचारियों को पुल के दोनों और से आने जाने वाले लोगो को रोकने के लिए भेजा और देखते ही देखते कुछ ही देर में वह पुल टूटकर नहर में गिर गया.

लेकिन वहां किसी भी तरह का नुकसान होने से बच गया. इस पुल के टूटने से लोगो के आवागमन पर काफी प्रभाव पड़ रहा है और नए पुल को बनने में अभी बताया जा रहा है कि कम से कम 6 महीने का समय लग जायेगा. ऐसे में लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अब देखना यह है की नया पुल कब तक बनेगा और यहां के लोगो की परेशानी खत्म होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!