सावधान ये बैंक हो गया है दिवालिया, जाने आपकी जमा-पूंजी बैंकों में सुरक्षित है या नहीं

नई दिल्ली। आमतौर पर हम अपना पैसा बैंकों में सुरक्षित मानते हैं. लेकिन आज यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या हमारा पैसा बैंकों में सुरक्षित है. यह सवाल इसलिए खड़ा हुआ है क्योंकि लक्ष्मी विलास बैंक के खाता धारकों के खून पसीने की कमाई बैंक में फस गई है. शायद आपको याद होगा कि पिछले साल भी PMC बैंक डूब गया था. इसके पश्चात PMC बैंक के खाता धारकों की खून पसीने की गाढ़ी कमाई बैंक में फंसी रह गई थी. अब सवाल यह उठता है कि लोग अपनी मेहनत की कमाई को कहां सुरक्षित रखें.

Bank Image

जल्दी निकलवायें बैंक से पैसा

चेन्नई की 100 वर्षों पुरानी लक्ष्मी विलास बैंक से लक्ष्मी माता नाराज दिखाई पड़ रही है. केंद्र सरकार ने समय रहते लक्ष्मी विलास बैंक के सभी खाता धारकों को अपना-अपना अपना पैसा निकलवा लेने की समय सीमा निर्धारित कर दी है. लक्ष्मी विलास बैंक के खाता धारक 16 दिसंबर 2020 तक एक खाते से ज्यादा से ज्यादा 25 हज़ार रुपए तक निकाल सकते हैं.

लक्ष्मी विलास बैंक को हो रहा है 3 सालों से घटा

लक्ष्मी विलास बैंक की आर्थिक स्थिति बुरी तरह से बिगड़ चुकी है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार लक्ष्मी विलास बैंक लिमिटेड की आर्थिक स्थिति में लगातार गिरावट हुई है. लक्ष्मी विलास बैंक को पिछले 3 सालों से लगातार घाटे पर घाटा हो रहा है. इस कारण बैंक की नेटवर्थ घट गई है और अब भविष्य में भी बढ़ते हुए नॉन परफॉर्मिंग एस्टेट और किसी सक्षम रणनीति योजना के अभाव के कारण बैंक में घाटा जारी रहने की संभावना है.

बढ़ाई गई बैंक खातों पर बीमे की राशि

वित्त मंत्री निर्मला सीताराम ने PMC बैंक घोटाले से सबक लेते हुए इस वर्ष वित्तीय बजट में बैंक खातों पर बीमे की रकम 1 लाख रुपयों से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी थी. अर्थात वे खाता धारक जिनके बैंक खाते में 5 लाख तक की राशि जमा है उन्हें थोड़ी राहत मिल सकती है.

बैंकों में पैसा सुरक्षित रखने हेतु रखें इन बातों का ध्यान

  • अपनी सारी जमा पूंजी को कभी भी किसी एक बैंक में जमा ना करवाएं.
  •  अलग-अलग बैंकों में खाते खुलवाएं.
  • अधिक ब्याज देने वाले बैंक के NPA के आंकड़े और बैलेंस शीट अच्छी प्रकार से जांच लें.
  • परिवार के अलग-अलग सदस्यों के नाम पर अलग-अलग खाते खुलवाएं.
  • किसी भी एक खाते में 5 लाख से अधिक राशि जमा ना करें.
  • यदि कोई बैंक डूबता है और आपके बैंक खाते में 5 लाख से अधिक राशि जमा है तो आपको ज्यादा से ज्यादा 5 लाख रुपए ही वापस मिल सकेंगे.
  • जिन खाता धारको के खाते में 5 लाख से कम राशि जमा है उन्हें राहत मिल सकती है. क्योंकि उन्हें उनकी पूरी राशि वापस मिल जाएगी.

रिजर्व बैंक रखता है हर गड़बड़ी पर नजर

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हर वर्ष सभी बैंकों का बही-खाता देखती है और इस बात का हिसाब रखती है कि कोई भी बैंक किसी प्रकार की गड़बड़ी तो नहीं कर रहा है. आरबीआई को जहां कहीं भी गड़बड़ी का संदेह होता है वहां आरबीआई बैलेंस चेक लगाता है. जब मामला नहीं सुधरता है तो आरबीआई बैंक का पूरा कंट्रोल कुछ दिनों के लिए अपने हाथों में ले लेती है. आप चाहे तो इंटरनेट पर ऐसे बैंकों की लिस्ट देख सकते हैं जिनको स्ट्रेस्ड बैंक की लिस्ट में रखा जाता है. यदि आपका बैंक भी ऐसी सूची में है तो आपको भी अपना पैसा तुरंत निकलवा लेना चाहिए. यही आपके लिए फायदे का सौदा होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!