आपके शहर में आज इतने बजे निकलेगा चाँद, जाने शुभ मुहर्त

भिवानी । सुहागिन महिलाओं का इंतजार खत्म हो गया है. आज सुबह ही सर्दी के साथ उन्होंने अपना करवा चौथ का व्रत शुरू किया. आज के दिन महिलाएं न तो पानी पीती है और ना ही खाना खाती है. शाम को वे चाँद को देखकर अपना व्रत ख़त्म करती है. दिन में महिलाएं पूजा-अर्चना करती है. यह व्रत महिलाओं के द्वारा अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है.

Karwa Chauth

बता दें कि आज चाँद रात को 8:22 मिनट पर दिखाई देगा. कोरोना के चलते बहुत से कार्यकर्मो
पर रोक लगाई गई है, लेकिन इन सबके बावजूद भी महिलाओ मे करवाचौथ को लेकर बहुत क्रेज देखने को मिल रहा है. इसके कारण ही शहर की मार्केट मे मंगलवार को बहुत भीड़ देखने को मिली. इसके साथ ही मेहंदी लगाने वाले कलाकारों को भी इसका फायदा हो रहा है.वे मेहंदी लगाने के लिए मनमाने दाम वसूल रहे है और महिलाओं को भी इन दामों को देने में कोई भी हिचक या परेशानी नहीं है.

कोरोना के चलते शहर के सभी मंदिरों को बंद रखा गया है. महिलाएं दोपहर बाद मंदिरों में होने वाली कथा के बाद खाली बांटने की परंपरा निभाती थी लेकिन इस बार सभी मंदिर बंद है. इसलिए सभी महिलाए यह परंपरा अपने घरों में ही कर रही है.

अगर हम पंडितों की माने तो रात को 8:22 पर चंद्र उदय होगा. इसके बाद महिलाएं चांद को देखकर अपना व्रत पूरा कर सकती हैं और गणपति की पूजा करते हुए व्रत को खत्म करती हैं.

हम आपको बता देगी भले ही करवा चौथ का व्रत महिलाएं रखती हैं लेकिन शहर के कुछ पुरुष भी इस व्रत को रखते हैं. जैसे शहर के रहने वाले निर्मल सिंह इस साल 17वी व संजीव खट्टर 15वी बार व्रत रखेंगे. संजीव खट्टर का कहना है कि हर व्रत महिलाओं के लिए ही जरूरी नहीं है. उसे पुरुष भी रख सकते हैं. उनका कहना है कि इस व्रत को रखकर हम अपनी पत्नी को ज्यादा कुछ नहीं तो एक प्यारा सा एहसास तो दे ही सकते हैं l

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!