Weather Update: हरियाणा में जल्द बदलेगा मौसम, बारिश की संभावना

चंडीगढ़ । मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि हरियाणा में मौसम 11 फरवरी तक परिवर्तनशील रहेगा. इस दौरान आंशिक रूप से बादल छाने और बारिश की संभावना भी बन सकती है. फरवरी के अंत तक दिन का तापमान सामान्य के बराबर रहने की आशंका है. इसके साथ ही रात्रि तापमान में गिरावट रहने की संभावना भी है.

Barish Image

फसलों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है ठंड 

मौसम विभाग के अनुसार दिन में तापमान अधिक रहने की वजह से सुबह कोहरा छाया रहता है. 12 से 15 फरवरी तक बरसात आने की आशंका है. अभी 20 फरवरी तक सर्दी ओर सताएगी. वहीं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि गेहूं की फसल के लिए ठंड फायदेमंद है. इन दिनों में जितनी अधिक ठंड रहेगी, गेहूं की फसल को उतना ही फायदा होगा. अब दिन में धूप खिलने लगी है. जिसकी वजह से दिन का तापमान भी बढ़ने लगा है. जिसकी वजह से सब्जी की फसलों को भी अब नुकसान नहीं होगा.

इन कारणों से हो रहा है मौसम में परिवर्तन

मौसम में हो रहे परिवर्तन का कारण पश्चिमी विक्षोभ है. यह पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों की ओर जाकर बर्फबारी करते हैं. इसी वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ जाती है. हाल ही के दिनों में आया पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों की ओर ना जाकर मैदानों की ओर मुड़ गया. जिसकी वजह से जल्द ही आसमान साफ हो गया और धूप दिखाई देने लगी. इसकी वजह से लोगों को हल्की गर्मी का एहसास होने लगा. दिन का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!