Dr APJ Abdul Kalam: आज के दिन को वर्ल्ड स्टुडेंट डे के रूप में मना रहा है पूरा विश्व

नई दिल्ली | मिसाइल मैन के नाम से जाने वाले भारत के 11वें राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस को आज विश्व छात्र दिवस के रुप में मनाया जा रहा है जिसकी शुरुआत संयुक्त राष्ट्र द्वारा की गई थी. तमिलनाडु के रामेश्वरम में 15 अक्टूबर 1931 को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म हुआ. चूंकि डॉक्टर कलाम को बच्चों के प्रति बहुत लगाव था एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके विशेष योगदान को देखते हुए 2010 में संयुक्त राष्ट्र ने स्टूडेंट डे के तौर पर मनाने की घोषणा की थी.

Dr APJ Abdul Kalam

इस दिन स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिनमें विज्ञान प्रदर्शनी, निबंध प्रतियोगिता अन्य अनुसन्धान प्रतियोगिता इत्यादि शामिल हैं. क्योंकि डॉक्टर कलाम ने 1998 में हुए पोखरण मिसाइल परीक्षण में सबसे अहम भूमिका निभाई थी जिसके बाद उन्हें मिसाइलमैन के नाम के टाइटल से नवाजा गया.

विज्ञान के क्षेत्र में उनके सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन एवं महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए उन्हें भारत रत्न से भी नवाजा गया. डॉ कलाम एक अच्छे वैज्ञानिक, एक अच्छे राष्ट्रपति एवं एक अच्छे इंसान होने के साथ-साथ एक अच्छे लेखक भी थे. जिसका अंदाजा उनकी किताब माय जर्नी, विंग्स ऑफ फायर विश्व प्रसिद्ध है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!