भारतीय दूतावास में घुसकर तालिबान खंगाल रहा दस्तावेज, मौजूद गाड़ियों को ले गए साथ

काबुल । अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद भारत का एक समूह ऐसा है जो खुशियां मना रहा है, मिठाइयां बांट रहा है. वहीं दूसरी ओर अब तालिबान ने अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास के दफ्तर में घुसकर दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया है.

taliban

दरअसल अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित भारतीय दूतावास में तालिबान के लड़ाके घुस गए और इसके अलावा कंधार तथा हैरात में मौजूद कॉन्सुलेट के दफ्तरों में भी तालिबान के लड़ाके दाखिल हुए हैं. दफ्तर में जरूरी दस्तावेजों को खंगालने लगे, साथ ही दूतावास के बाहर खड़ी गाड़ियों को अपने साथ ले गए.

भले ही तालिबान कह रहा हो कि अब किसी भी अफगानी व्यक्ति से बदला नहीं लिया जाएगा और किसी को कोई भी क्षति नहीं पहुंचाई जाएगी, लेकिन संयुक्त राष्ट्र (UN) की एक रिपोर्ट से अब हकीकत सामने आ गई है. इस रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि अमेरिका और उसकी अगुवाई वाली नाटो सेना का साथ देने वाले अफगानियों को घरों में तलाशा जा रहा है और उनके साथ मारपीट की जा रही है.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि अफगानिस्तान उन लोगों की तलाशी कर रहा है, जिन्होंने तालिबान का विरोध किया था. साथ ही तालिबान ने एक ऐसी रिपोर्ट तैयार की है यानी लिस्ट तैयार की है जिसमें उन लोगों के नाम हैं जिनको तालिबान गिरफ्तार करना चाहता है और तालिबान खुलकर धमकी दे रहा है कि वो लोग सामने नहीं आए तो उनके परिवारवालों को क्षति पहुंचाई जाएगी, उन्हें मार दिया जाएगा. या गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बता दें कि तालिबान ने अफगानिस्तान के ऊपर कब्जा कर लिया है और वहाँ पर सरकार बनाने का दावा कर रहा है. ऊपर से तो तालिबान कह रहा है कि हम किसी के साथ कोई बदला नहीं लेंगे, लेकिन अंदर की हकीकत कुछ और ही है. लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही हैं. वहाँ के लोगों का तालिबान शोषण कर रहा है, उनके साथ मारपीट की जा रही है, यहाँ तक कि तालिबान के लड़ाके खुले में गोलियां भी दाग रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!