दिल्ली सरकार ने दी स्कूली बच्चों को ठंड से राहत, सर्दी की छुट्टियों का किया ऐलान

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड का सितम जारी है और दिनों- दिन पारा लुढ़कता जा रहा है. ऐसे में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बढ़ती ठंड के चलते फैसला लिया है कि सभी सरकारी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक बंद रहेंगे. शिक्षा निदेशालय ने स्कूली बच्चों की छुट्टी का ऐलान किया कि 8वीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टी कर दी गई है. वहीं, नौवीं से बारहवीं कक्षा के लिए 2 जनवरी से 14 जनवरी तक रेमेडियल कक्षाओं का आयोजन होगा.

School Holiday

दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे. साथ ही, नौवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए दिल्ली सरकार द्वारा रेमेडियल कक्षाओं का आयोजन होगा. बता दें कि रेमेडियल कक्षाओं को एक्स्ट्रा कक्षाएं भी कहा जाता है.

शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी सर्कुलर में रेमेडियल कक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया गया है. इसके तहत दो शिफ्टों में कक्षाएं आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह साढ़े 8 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक होगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर डेढ़ बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी. ये रेमेडियल कक्षाएं नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!