IPL का मिनी ऑक्शन आज ढ़ाई बजे से होगा शुरू, इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी निगाहें

नई दिल्ली | IPL Mini Auction आज दोपहर 2:30 से कोच्चि में शुरू होगा लेकिन नीलामी से 1 दिन पहले ही इंग्लैंड के 18 वर्षीय खिलाड़ी रेहान अहमद ने अपना नाम वापस ले लिया है. वहीं, फ्रेंचाइजी के लिए एक अच्छी खबर भी सामने आई है. बेन स्टोक्स, कैमरून ग्रीन और सैम करन जैसे टॉप इंग्लिश और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी IPL- 2023 के पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे. ऑक्शन से 1 दिन पहले BBCI की तरफ से आईपीएल टीमों को एक पत्र भेजा गया.

IPL Image

इस पत्र में लिखा था कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के आईपीएल के पूरे सीजन में उपलब्ध रहने की पुष्टि कर दी है. वहीं बीसीसीआई ने भेजे इस मेल में यह भी खुलासा किया कि ऑक्शन के लिए शामिल किए गए पांच भारतीय गेंदबाजों पर उनके संदिग्ध एक्शन के लिए बैन लग सकता है.

इस लिस्ट में मुंबई के स्पिनर तनुष, केरल के रोहन विदर्भ के अपूर्व वानखेडे, गुजरात के चिराग गांधी और महाराष्ट्र के रामकृष्ण घोष शामिल है. इस ऑक्शन में आईपीएल की 10 टीमे 87 प्लेयर खरीदेगी. ऑक्शन से पहले आप जान लीजिए कि किन 5 खिलाड़ियों पर अच्छी खासी नीलामी की रकम लगने वाली है.

आज इन खिलाड़ियों पर रहेगी निगाहें

नारायण जगदीशन: पिछली बार यह चेन्नई सुपर किंग के स्कवॉड का हिस्सा रहे. नारायण को सीएसके ने रिलीज कर दिया है. जिसके बाद 27 साल के जगदीश ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 5 मैचों में 5 सेंचुरी लगा दी. साथ ही, उन्होंने 277 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया. इस ऑक्शन में उनका बेस्ट प्राइस 20 लाख रूपये है. गुजरात टाइटंस की टीम को रिद्धिमान साहा के साथ एक भारतीय विकेटकीपर की आवश्यकता है, ऐसे में इन पर अच्छी खासी बोली लग सकती है.

यश ठाकुर: यश ठाकुर ने पिछले सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंटमें 15 विकेट लिए. 10 मैचों में उन्होंने 7.17 की इकोनामी से रन दिए. आईपीएल में वे पंजाब किंग्स के नेट सेशन में कई बार नजर आ चुके हैं. ऐसे में पंजाब किंग्स की तरफ से उन पर अच्छी खासी बोली लगाई जा सकती है. उनका बेस प्राइस 20 लाख रूपये है.

शिवम मावी: पिछली बार यह 7.25 करोड रुपए में बिके थे.  भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम से निकले तेज गेंदबाज शिवम मावी पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे. इंजरी की वजह से यह केवल 6 मैच ही खेल पाए थे. मावी ने पिछले दिनों अपनी लेंथ और वेरिएशन के साथ डेट बोलिंग पर भी काम किया है. इनका बेस प्राइस 40 लाख रूपये है. अबकी बार भी सभी टीमों की निगाहें इस खिलाड़ी पर होंगी.

सनवीर सिंह: पंजाब के उभरते बॉलिंग ऑलराउंडर सनवीर सिंह के हाथ भी मिनी ऑप्शन में बड़ी रकम लग सकते हैं. पिछले सैयद मुश्ताक अली T20 टूर्नामेंट में इन्होंने तीन मैचों में 205.17 स्ट्राइक रेट से 119 रन बनाए, विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. कई आईपीएल टीमों को ऑलराउंडर की जरूरत है.

आकाश वशिष्ठ: हिमाचल प्रदेश से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले आकाश वशिष्ठ ने इस साल के सैयद मुश्ताक अली T20 टूर्नामेंट में 163.63के स्ट्राइक रेट से 216 रन बनाए. 28 साल के इस ऑलराउंडर ने अपनी टीम को सीजन के फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल निभाया था. आज के मिनी ऑक्शन में सभी टीमों की नजर इस खिलाड़ी पर रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!