Bank Holiday List July 2023: जुलाई महीने में 15 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी, यहाँ देखिए पूरी लिस्ट 

नई दिल्ली, Bank Holiday List July 2023 | बैंकों का जुलाई माह में 15 दिन कामकाज बंद रहेगा. जुलाई माह में 5 रविवार और 2 शनिवार यानी 7 दिन बैंक बंद रहेंगे. वहीं, अलग- अलग जगहों पर अलग- अलग कारणों से 8 दिनों तक बैंकों में कोई काम नहीं होगा. ऐसे में हम यहां बता रहे हैं कि जुलाई में किस- किस दिन बैंक बंद रहेंगे.

Bank Image

गंगटोक में 21 से 23 तारीख तक लगातार बंद रहेंगे बैंक

गंगटोक में 21 से 23 जुलाई तक लगातार 3 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. 21 जुलाई को त्शे- जी के कारण बैंक बंद रहेंगे. 22 जुलाई को चौथा शनिवार और 23 जुलाई को रविवार है.

ये है जुलाई की बैंक हॉलिडे लिस्ट

तारीख बंद रहने का कारण कहां बंद रहेंगे
2 जुलाई रविवार सभी जगह
5 जुलाई गुरु हरगोबिंद सिंह जयंती जम्मू, श्रीनगर
6 जुलाई MHIP दिवस मिजोरम
8 जुलाई दूसरा शनिवार सभी जगह
9 जुलाई रविवार सभी जगह
11 जुलाई केर पूजा त्रिपुरा
13 जुलाई भानु जयंती सिक्किम
16 जुलाई रविवार सभी जगह
17 जुलाई सिंह डे मेघालय
21 जुलाई त्शे-जी गंगटोक
22 जुलाई चौथा शनिवार सभी जगह
23 जुलाई रविवार सभी जगह
28 जुलाई आशूरा जम्मू- श्रीनगर
29 जुलाई मुहर्रम सभी जगह
30 जुलाई रविवार सभी जगह

30 जून तक पैन को आधार से करें लिंक

पैन और आधार को लिंक करने की समय सीमा 30 जून है. जिन लोगों ने पैन- आधार लिंक नहीं करवाया है वे 30 जून तक 1,000 रुपये का शुल्क देकर इसे करा सकते हैं. अगर पैन को आधार से लिंक नहीं कराया गया है तो 30 जून तक आधार, पैन इनएक्टिव हो जाएगा. इससे आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!