Bank Holidays: जनवरी महीने में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट

नई दिल्ली, Bank Holidays | दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और नए साल की शुरुआत बस होने ही वाली है. ऐसे में नए साल की शुरुआत से पहले यह अवश्य जान लें कि अगले महीने में बैंक में छुट्टियों की भरमार रहने वाली है. Bank आम लोगों की जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. कैश ट्रांजैक्शन से लेकर चेक जमा करवाने, ड्राफ्ट करवाने आदि कई कामों के लिए लोगों को बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं. यदि बैंक में लंबे समय तक Holiday रहा तो ग्राहकों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Bank Image

RBI ने जारी की जनवरी महीने की हॉलिडे लिस्ट

बता दें कि लोगों की सुविधा के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से होली डे की लिस्ट जारी कर दी गई है. RBI के नए साल के कैलेंडर के अनुसार जनवरी 2023 में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आप को जनवरी 2023 में बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है, तो पहले इन छुट्टियों को अवश्य देख लें और उसी के अनुसार अपना काम करें.

इससे बाद में आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. राज्यों के अनुसार छुट्टियों की लिस्ट चेक कर सकते हैं. इसके बाद आप अपने काम की प्लानिंग उसी हिसाब से कर सकते हैं. राज्यों में छुट्टियां लोकल फेस्टिवल के अनुसार तय की जाती है.

जनवरी बैंक बंद
1 जनवरी, 2023 रविवार (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)
5 जनवरी,2023 गुरु गोविंद सिंह जयंती
8 जनवरी, 2023 रविवार
11 जनवरी, 2023 बुधवार (मिशनरी डे पर मिजोरम में बैंक रहेंगे बंद)
12 जनवरी, 2023 गुरुवार (स्वामी विवेकानंद जयंती पर पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे)
14 जनवरी, 2023 मकर संक्रांति (दूसरा शनिवार)
15 जनवरी, 2023 पोंगल/माघ बिहू/रविवार (सभी राज्यों की छुट्टी)
22 जनवरी, 2023 रविवार
23 जनवरी, 2023 सोमवार- (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर असम में बैंक बंद रहेंगे)
25 जनवरी, 2023 बुधवार – (हिमाचल प्रदेश का राज्य दिवस के कारण अवकाश रहेगा)
26 जनवरी, 2023 गुरुवार- (गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे)
28 जनवरी, 2023 चौथा शनिवार
29 जनवरी, 2023 रविवार
31 जनवरी, 2023 मंगलवार- (मी-दम-मी-फी के कारण असम में बैंक बंद रहेंगे)

बैंक हॉलिडे वाले दिन यदि आपको किसी के खाते में पैसे ट्रांसफर करने हैं या किसी से पैसे मंगवाने हैं तो आप इस काम के लिए नेट बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, दूसरी तरफ कैश निकलवाने के लिए आप एटीएम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!