Seema Haider News: पाकिस्तानी सीमा हैदर मामले में बड़ा खुलासा, भारतीय सीमा में ऐसे हुई थी दाखिल

नई दिल्ली | पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider) द्वारा यह स्वीकार करने के बाद कि वह अपने चार बच्चों के साथ खुनुवा में भारत- नेपाल सीमा पार करके भारतीय सीमा में दाखिल हुई थी. सीमा पर तैनात दो एसएसबी जवानों को निलंबित कर दिया गया है. एसएसबी मुख्यालय की ओर से की गई इस कार्रवाई के बाद और अधिक चौकसी बढ़ा दी गई है.

Seema Haidar

सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हो रहे सवाल

सीमा हैदर और उनके बच्चों के अवैध तरीके से सिद्धार्थनगर के भारत- नेपाल सीमा खुनुवां के रास्ते ग्रेटर नोएडा पहुंचने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. इसके बाद, एसएसबी कमांडिंग ऑफिसर आरके डोंगरा ने खुनुवां सीमा का दौरा किया गया है.

जांच होगी शुरू

जांच में 43वीं बटालियन एसएसबी कैंप खुनुवां के इंस्पेक्टर सुरजीत कुमार वर्मा और हेड कांस्टेबल चंद्र कमल कलिता की लापरवाही सामने आई. अब दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है. दोनों के खिलाफ फुल कोर्ट जांच प्रक्रिया शुरू होगी. इस मामले में 13 मई को खुनुवां बॉर्डर चेकपोस्ट पर तैनात अन्य जवानों की भूमिका के अलावा उन सभी पहलुओं की भी जांच की जाएगी जो शुरुआती जांच में शामिल नहीं थे.

इस संबंध में एसएसबी 43वीं बटालियन के अधिकारी बयान देने से बच रहे हैं. एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सीमा हैदर प्रकरण की जांच की जा रही है. जांच प्रभावित न हो इसके लिए उच्च स्तरीय अधिकारियों ने कार्रवाई की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!