करोड़ो पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, NPS में बदलाव को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान

नई दिल्ली | देशभर के करोड़ों पेंशनर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. 1 फरवरी 2024 को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश किया जाएगा और इस दौरान न्यू पेंशन सिस्टम (NPS) में बदलाव को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पेंशन सिस्टम की समीक्षा को लेकर गठित कमेटी सरकार पर बिना कोई बोझ डाले कर्मचारी को रिटायरमेंट पर मिलने वाले आखिरी वेतन के लगभग 45- 50% तक पेंशन देने की सिफारिश कर सकती है.

NPS PENSION

बताया जा रहा है कि पेंशन सिस्टम के लिए गठित कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप सकती है. मिली जानकारी के अनुसार, Viability Gap Funding के जरिए तय पेंशन की गारंटी मिल सकेगी. एन्युटी में शॉर्टफॉल यानि कमी को केंद्र और राज्स सरकारें मिलकर पूरा करेंगी.

महंगाई के मुताबिक, जीवन जीने का खर्च को एडजस्ट किया जाएगा. कमेटी यह भी ध्यान रखेगी कि सरकार पर अनावश्यक आर्थिक बोझ नहीं डाला जाए. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर जुलाई में पेश होने वाले पूर्ण बजट में PFRDA Act में संशोधन किया जाएगा. हालांकि, NPS को आकर्षक बनाने को लेकर मोदी सरकार किसी तरह की जल्दबाजी के मूड में नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!